बिहार ने पीएम मोदी को दिखाया आईना: दिग्विजय

भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह नेशनिवारको कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आकाश से धरती पर खींच लाने के लिए बिहार की जनता के आभारी हैं, जिसने विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी, भाजपा औरएनडीए को आईना दिखा दिया है. दिग्विजय सिंह ने आज यहां अपने सरकारी निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:38 PM

भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह नेशनिवारको कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आकाश से धरती पर खींच लाने के लिए बिहार की जनता के आभारी हैं, जिसने विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी, भाजपा औरएनडीए को आईना दिखा दिया है.

दिग्विजय सिंह ने आज यहां अपने सरकारी निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, बिहार की जनता बधाई की पात्र है, जिसने आकाश में उड़ते प्रधानमंत्री मोदी को धरती पर उतारने का काम किया है. बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में मोदी, भाजपा और राजग को आईना दिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा, बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त का ही नतीजा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: विधेयक पर सहमति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से विचार विमर्श की पहल की है.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, यह बिहार का ही असर है कि प्रधानमंत्री मोदी को कहना पड़ा कि देश सहमति के आधार पर चल सकता है, बहुमत के आधार पर नहीं. इसलिए हम बिहार की जनता के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और सोनिया जी के भी आभारी हैं. उन्होंने कहा कि यही मोदी कहते नहीं थकते थे कि पिछले 60 सालों में कांग्रेस ने इस देश के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन अब अचानक उन्हें याद आया है कि देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्रियों का भी योगदान है.

उन्होंनेकहाकि यह बदलाव केवल बिहार की वजह से है. मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए रतलाम-झाबुआ लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि मोदी और राज्य के मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान साफ तौर पर समझ गये होंगे कि खोखले वायदे करने से कुछ नहीं होता है. उपचुनाव के परिणाम ने साफ कर दिया है कि आदिवासी उनसे, विशेषकर चौहान से नाराज है.

Next Article

Exit mobile version