जनसंख्या रजस्टिर में जुड़ेगा राशन व आधारकार्ड नंबर
जनसंख्या रजिस्टर में जुड़ेगा राशन व आधारकार्ड नंबर – एक से शुरू होगा काम , 31 दिसंबर तक होना है खत्म संवाददाता, पटना अब राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) में आपके राशन नंबर के साथ-साथ आधार नंबर भी जुड़ेगा. इससे न केवल जनसंख्या के आंकड़े तथ्यात्मक तौर पर मजबूत होंगे, बल्कि उनकी सही तरीके से मॉनीटरिंग […]
जनसंख्या रजिस्टर में जुड़ेगा राशन व आधारकार्ड नंबर – एक से शुरू होगा काम , 31 दिसंबर तक होना है खत्म संवाददाता, पटना अब राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) में आपके राशन नंबर के साथ-साथ आधार नंबर भी जुड़ेगा. इससे न केवल जनसंख्या के आंकड़े तथ्यात्मक तौर पर मजबूत होंगे, बल्कि उनकी सही तरीके से मॉनीटरिंग भी हो सकेगी. जनसंख्या रजिस्टर यानी एनपीआर में दूसरे चरण में सभी प्रविष्टियों के सत्यता की जांच के साथ-साथ त्रुटियों को सुधारने का कार्य भी किया जायेगा. महामहिम राज्यपाल की ओर से एनपीआर के दूसरे चरण से संबंधित अधिसूचना जारी भी कर दी गयी है, जिसके अनुसार एक से 31 दिसंबर के दौरान यह काम समाप्त कर लिया जायेगा. डीएम डॉ प्रतिमा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी प्रतिभागी प्रखंड स्तर पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण आयोजित करें, जिससे प्रगणकों को कार्य संपादन में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. फिर से भरा जायेगा फाॅर्मजिला समाहरणालय में एनपीआर के अपडेशन से संबंधित कार्यशाला में सभी संबंधित पदाधिकारियों को दूसरे चरण के दौरान किये जानेवाले काम की जानकारी दी गयी. जिलाधिकारी सह नागरिक निबंधन के जिला रजिस्ट्रार की अध्यक्षता में शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें बताया गया कि जिन लोगों का पहले चरण में एनपीआर फाॅर्म नहीं भरा जा सका था, उनका पुन: फाॅर्म भरा जायेगा. इससे सूचना प्राप्त करने में हुई चूक की संभावना खत्म होगी. पहले चरण में छूटे हुए लोगों को मौका भी मिलेगा. यह काम चार्ज पदाधिकारियों की ओर से नियुक्त हुए प्रगणकों द्वारा संपन्न कराया जायेगा. ये सभी सरकारीकर्मी होंगे. किसी भी परिस्थिति में किसी निजी या संविदाकर्मी को प्रगणक नहीं नियुक्त किया जायेगा. कार्यशाला में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. जनगणना निदेशालय के प्रशिक्षक निरंजन कुमार ने विस्तृत प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में सभी शहरी व ग्रामीण चार्ज पदाधिकारियों सहित सभी अनुमंडल के अधिकारी मौजूद थे.