पटना के 74 थानों में पुलिस ने पब्लिक से किया संवाद
पटना के 74 थानों में पुलिस ने पब्लिक से किया संवाद- एसएसपी विकास वैभव के प्रयास से शुरू हुआ पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम, अब हर शनिवार हर थाने में होगा कार्यक्रम संवाददाता, पटना पटना जिले के कुल 74 थाना क्षेत्रों में निर्धारित स्थलों पर पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को हुई. इसमें बुद्धा कॉलोनी की […]
पटना के 74 थानों में पुलिस ने पब्लिक से किया संवाद- एसएसपी विकास वैभव के प्रयास से शुरू हुआ पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम, अब हर शनिवार हर थाने में होगा कार्यक्रम संवाददाता, पटना पटना जिले के कुल 74 थाना क्षेत्रों में निर्धारित स्थलों पर पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को हुई. इसमें बुद्धा कॉलोनी की पीएनटी कॉलोनी, पाटलिपुत्रा, डाकबंगला चौराहे पर सिटी एसपी मध्य मौजूद रहे. इसके अलावा शहर में आयोजित अन्य कार्यक्रम में सर्किल के डीएसपी मौजूद रहे. लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की. खुले मंच से समस्याओं पर चर्चा हुई. थानों के पुलिस की गतिविधियां भी सामने आयीं. खास करके वही समस्या आयी, जिस पर पुलिस गंभीर नहीं होती है और वह विवाद या बड़ी घटना की वजह बन जाती है. इस कार्यक्रम से साफ हो गया है कि अगर सही ढंग से मॉनीटरिंग की गयी, तो लोगों को राहत मिलेगी. कानून व्यवस्था सुधारने की बेहतर पहल पुलिस-पब्लिक कार्यक्रम की शुरुआत से कानून व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश बढ़ेगी. समाज में क्या चल रहा है. अराजक तत्व कौन हैं, उसकी पहचान होगी. अगर अन्य प्रयासों की तरह यह कार्यक्रम भी खानापूर्ति की शिकार हुई, तो परिणाम असरदार नहीं होगा.