सोनपुर मेला में फोर्स मोटर्स ने लगाया स्टॉल
सोनपुर मेला में फोर्स मोटर्स ने लगाया स्टॉलविज्ञापनपटना. सोनपुर मेला में फोर्स मोटर्स ने स्टॉल लगाया है. उद्घाटन महनार विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने किया. यहां ट्रैक्टर्स एवं अन्य वाहनों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. उद्घाटन के मौके पर डीलर एमके एग्रो, हाजीपुर के मधुसूदन सिंह, कंपनी के अधिकारी गौतम प्रकाश राय, संजय शर्मा आदि […]
सोनपुर मेला में फोर्स मोटर्स ने लगाया स्टॉलविज्ञापनपटना. सोनपुर मेला में फोर्स मोटर्स ने स्टॉल लगाया है. उद्घाटन महनार विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने किया. यहां ट्रैक्टर्स एवं अन्य वाहनों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. उद्घाटन के मौके पर डीलर एमके एग्रो, हाजीपुर के मधुसूदन सिंह, कंपनी के अधिकारी गौतम प्रकाश राय, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे.