ए जसपाल गेस पेपर बाजार में उपलब्ध
ए जसपाल गेस पेपर बाजार में उपलब्धविज्ञापन पटना. इंटर परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए जसपाल प्रकाशन द्वारा ए जसपाल गेस पेपर प्रकाशित किया जा चुका है, जो पुस्तक बिक्रेताओं के पास उपलब्ध करा दिया गया है. प्रकाशक सतीश कुमार ने बताया कि जसपाल गेस पेपर अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा तैयार किया गया है. यह गेस […]
ए जसपाल गेस पेपर बाजार में उपलब्धविज्ञापन पटना. इंटर परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए जसपाल प्रकाशन द्वारा ए जसपाल गेस पेपर प्रकाशित किया जा चुका है, जो पुस्तक बिक्रेताओं के पास उपलब्ध करा दिया गया है. प्रकाशक सतीश कुमार ने बताया कि जसपाल गेस पेपर अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा तैयार किया गया है. यह गेस पेपर बिहार के पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है. परीक्षा समिति के पाठ्यक्रम एवं परीक्षार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर सरल एवं सहज तरीकों से तैयार उत्तर हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है. यह पुस्तक अपनी पाठ्यक्रम एवं गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध रहा है.