पूर्व मंत्री ने 150 बच्चों के बीच बांटे गर्म कपड़े

पूर्व मंत्री ने 150 बच्चों के बीच बांटे गर्म कपड़ेफोटो भी है.संवाददाता, पटना दीघा मखदुमपुर बागीचा में ट्रांसफॉरमेशन इंडिया मूवमेंट द्वारा संचालित कुर्जी चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर के तत्वाधान में जरुरत मंद 150 बच्चों के बीच गर्म कपड़े, स्कार्फ आदि का वितरण पूर्व मंत्री श्याम रजक ने किया. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरुरतमंदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 9:48 PM

पूर्व मंत्री ने 150 बच्चों के बीच बांटे गर्म कपड़ेफोटो भी है.संवाददाता, पटना दीघा मखदुमपुर बागीचा में ट्रांसफॉरमेशन इंडिया मूवमेंट द्वारा संचालित कुर्जी चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर के तत्वाधान में जरुरत मंद 150 बच्चों के बीच गर्म कपड़े, स्कार्फ आदि का वितरण पूर्व मंत्री श्याम रजक ने किया. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरुरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का वितरण एक बेहतर कार्य है. यही वितरण का सही समय भी है, अन्य संगठनों को भी इससे सीख लेनी चाहिए. विशिष्ट अतिथि सह पटना सदर प्रखंड उप प्रमुख नीरज यादव ने कहा कि संस्था इस इलाके में लगातार इस तरीके के कार्य करती है. यह मानवता के लिहाज से काफी बेहतर है. कार्यक्रम में 150 बच्चों को गर्म कपड़ों के अलावा जूते मोजे, शैक्षणिक सामग्री और पर्सनल हाइजीन के सामान भी मुहैया कराया गया है. अध्यक्षता बिजू थामस और संचालन सीता राम रवि ने किया.

Next Article

Exit mobile version