35 मिनट फेल रहा राजेंद्रनगर टर्मिनल का आरक्षण काउंटर
35 मिनट फेल रहा राजेंद्रनगर टर्मिनल का आरक्षण काउंटरपटना. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब आरक्षण काउंटर का लिंक फेल हो गया. इससे कुछ देर के लिए टिकट कटना बंद हो गया. गनीमत थी तत्काल टिकट के दौरान यह समस्या नहीं हुई, नहीं तो टर्मिनल पर हंगामा होना तय था. मिली […]
35 मिनट फेल रहा राजेंद्रनगर टर्मिनल का आरक्षण काउंटरपटना. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब आरक्षण काउंटर का लिंक फेल हो गया. इससे कुछ देर के लिए टिकट कटना बंद हो गया. गनीमत थी तत्काल टिकट के दौरान यह समस्या नहीं हुई, नहीं तो टर्मिनल पर हंगामा होना तय था. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सुबह 8:40 बजे टिकट काउंटर का लिंक फेल हो गया. यह समस्या करीब 35 मिनट तक बनी रही. वहीं, इंजीनियर विभाग से टीम आयी तो लिंक की समस्या को दुरुस्त किया. वहीं यात्रियों ने बताया कि प्रिंटर और लिंक फेल होने की समस्या यहां आये दिन बनी रहती है. इससे दूर-दराज से टिकट लेने आये यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार यात्री कंप्लेन दर्ज कराये, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया जाता है.