नो मॉनीटरिंग जोन में बोरिंग रोड की फ्री पार्किंग
नो मॉनीटरिंग जोन में बोरिंग रोड की फ्री पार्किंग – बेमतलब की हुई फ्री की पार्किंग, सही जगहों पर पार्क नहीं हो रहीं गाड़ियां- जिला प्रशासन ने बनायी थी पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नहीं मान रहे लोग संवाददाता, पटना पटना की यूनिक फ्री पार्किंग अभी नो मॉनीटरिंग जोन में पहुंच चुकी […]
नो मॉनीटरिंग जोन में बोरिंग रोड की फ्री पार्किंग – बेमतलब की हुई फ्री की पार्किंग, सही जगहों पर पार्क नहीं हो रहीं गाड़ियां- जिला प्रशासन ने बनायी थी पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नहीं मान रहे लोग संवाददाता, पटना पटना की यूनिक फ्री पार्किंग अभी नो मॉनीटरिंग जोन में पहुंच चुकी है. एक महीने पहले ही प्रयोग के तौर पर शुरू हुई इस खास पार्किंग को इस खास मकसद से शुरू किया गया था, ताकि लोगों को शहर के इस महत्वपूर्ण बाजार इलाके में गाड़ियों को पार्क करने में न तो दिक्कतों का सामना करना पड़े, न ही उन्हें पुलिस का बेवजह डर समाये. इसके साथ ही यह पार्किंग पूरी तरह फ्री हो, लेकिन एक महीने बाद ही हाल यह हो गया है कि गाड़ियां सही जगह पार्क नहीं हो रही हैं, साथ ही उस स्थानों पर स्थानीय कारोबारियों का अतिक्रमण भी हो गया है. समस्याएं कई और भी खड़ी हैं, जिससे इसके उद्देश्य पर प्रश्न चिह्न लग गया है. जिला प्रशासन ने बनायी थी पार्किंगपटना जिला प्रशासन ने काफी सोच-विचार कर यह पार्किंग बनायी थी. कमिश्नर आनंद किशोर ने पहल करते हुए हाइकोर्ट मोड़ से लेकर एएन कॉलेज तक सड़क के दोनों छोर पर पीली मार्किंग करते हुए यह पार्किंग बनायी थी. हर जगह ट्रैफिक पुलिस ने साइनेज भी लगाया था कि कहां पर टू व्हीलर, फोर व्हीलर और बस को खड़ा करना है. कुल मिला कर 46 पार्किंग लोकेशन बनाये गये थे, ताकि लोग इस फ्री पार्किंग का लाभ उठा सके. बसों की सबसे ज्यादा मनमानी शुरुआत में तो छोटी गाड़ियों खासकर कार चालकों ने इसे खूब फॉलो किया, लेकिन मोटर, बाइक, ऑटो और बस चालकों के मनमाने रवैये के कारण जल्द ही यह सिस्टम पटरी से उतर गया. सबसे ज्यादा बस चालकों द्वारा इसे शुरुआत से ही नजर अंदाज कर दिया गया. उन पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ऑटोवाले भी नियम तोड़ते चले गये और आज हाल यह हो गया है कि महज कुछ गाड़ियां ही इस नये नियम का पालन कर रही हैं. ट्रैफिक पुलिस को करनी थी मॉनीटरिंग यातायात पुलिस को इस पूरी व्यवस्था की मॉनीटरिंग करनी थी. अभी यातायात पुलिस लगातार बेतरतीब लगे बाइकों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन बसों और ऑटो पर कार्रवाई नहीं होने से पूरा सिस्टम गड़बड़ हो रहा है. बाइक चालकों की शिकायत है कि बसों और ऑटो पर क्यों नहीं कठाेर दंड लगाया जा रहा है, क्योंकि उन्हीं की वजह से जाम हो रहा है. यातायात पुलिस का कहना था कि बड़े वाहनों पर भी अब कठोर कार्रवाई की जायेगी.