केडी कैंपस के पटना शाखा का शुभारंभ

केडी कैंपस के पटना शाखा का शुभारंभपटनाकेडी कैंपस शाखा का उद्घाटन शनिवार को बोरिंग रोड चौराहा स्थित कुमार टावर के सेकेंड फ्लोर पर हुआ. उद्घाटन के साथ ही कैरियर कॉउंसेलिंग व पूजा का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन अवकाश प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तथा लंबे समय तक केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग के प्रमुख रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 10:38 PM

केडी कैंपस के पटना शाखा का शुभारंभपटनाकेडी कैंपस शाखा का उद्घाटन शनिवार को बोरिंग रोड चौराहा स्थित कुमार टावर के सेकेंड फ्लोर पर हुआ. उद्घाटन के साथ ही कैरियर कॉउंसेलिंग व पूजा का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन अवकाश प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तथा लंबे समय तक केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग के प्रमुख रहे रघुपति ने किया. उन्होंने केडी कैंपस के उपलब्धियों पर प्रकाश डाल और स्टूडेंट्स को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के गुर सिखालाये. इस अवसर पर केडी कैंपस के संस्थापक तथा निदेशक व अनेक प्रतियोगिता परीक्षाओं के लेखक नीतू सिंह ने स्टूडेंट्स की समस्याओं से रू-ब-रू होकर प्रतियोगिता परीक्षाओं में सपलता के मंत्र बताये. केडी कैंपस चैरिटेवल कोचिंग संस्था है. जिसके अनेकों शाखाएं पूरे उत्तर भारत के विभिन्न प्रमुख शहरों में स्थित है. यह सस्ता एवं उच्च स्तर का कोचिंग वैसे स्टूडेंट्स को मुहैया कराता है जो संघ लोक सेवा आयोग, केंद्रीय तथा राज्य स्तरीय कर्मचारी चयन आयोग, विभिन्न बैंको, रेलवे इत्यागि संस्थानों द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होकर प्रतिष्ठित एवं सरकारी नौकरनी पाना चाहते हैं. देश के विभिन्न संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी इस कोचिंग संस्था द्वारा करायी जाती है. उद्घाटन के मौके पर बड़ी संख्या में कॉलेज व स्कूल के प्राचार्य, टीचर, पैरेंट्स व स्टूडेंट्स के साथ सभी लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन केडी कैंपस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आरके चौधरी तथा उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी माया चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन कर दिया.

Next Article

Exit mobile version