बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफतार, दो बाइक बरामद
बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफतार, दो बाइक बरामद-पाटलिपुत्र पुलिस को मिली सफलता संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र पुलिस ने पटना व छपरा में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन को पकड़ लिया है. इन लोगों के पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद की गयी है. पकड़े गये चोरों में […]
बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफतार, दो बाइक बरामद-पाटलिपुत्र पुलिस को मिली सफलता संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र पुलिस ने पटना व छपरा में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत तीन को पकड़ लिया है. इन लोगों के पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद की गयी है. पकड़े गये चोरों में अभय कुमार सिंह, प्रीतेश सिंह व रविंद्र कुमार सिंह शामिल है. ये तीनों छपरा के ही रहने वाले है. गिरोह का सरगना रविंद्र है और यह शास्त्रीनगर इलाके में किराये का मकान लेकर रहता था. बताया जाता है कि पाटलिपुत्र पुलिस ने कल अभय को पी एन मॉल के पास एक बाइक को खोलते हुए पकड़ा था. इसके बाद इसकी निशानदेही पर सरगना रविंद्र के शास्त्रीनगर आवास पर छापेमारी की गयी और वहां से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गयी. जबकि इन लोगों की निशानदेही पर प्रीतेश को छपरा से पकड़ा गया. पूछताछ में इन लोगों ने अपने गिरोह में एक दर्जन लोगों के शामिल होने की बात को स्वीकार किया है. पुलिस बाकी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.