एसडीओ चालक की हत्या का मामला: नीरज से पुलिस ने की पूछताछ, फिर छोड़ा
पटना : एसडीओ अनुज कुमार के आवास पर काम करनेवाले युवक नीरज कुमार से पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस ने आवास की गतिविधियाें की जानकारी ली है. आने-जाने वाले लोगों की लिस्ट बनायी गयी है. पुलिस को नीरज के माध्यम से खास जानकारी हाथ लगी है. पर, एक बात साफ हो गयी है कि […]
पटना : एसडीओ अनुज कुमार के आवास पर काम करनेवाले युवक नीरज कुमार से पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस ने आवास की गतिविधियाें की जानकारी ली है. आने-जाने वाले लोगों की लिस्ट बनायी गयी है. पुलिस को नीरज के माध्यम से खास जानकारी हाथ लगी है. पर, एक बात साफ हो गयी है कि सन्नी की हत्या में नीरज की भूमिका नहीं है, वह पुलिस के शक के दायरे से बाहर हो गया है. पुलिस ने उसे क्लीन चिट दे दी है.
सन्नी का बैंक एकाउंट फ्रीज : पुलिस ने पीएनबी में मौजूद सन्नी कुमार के बैंक एकाउंट को फ्रीज कर दिया है. खाते में मौजूद 1.20 लाख रुपये के बारे में जांच की जा रही है. राजीव नगर पुलिस के मुताबिक हत्याकांड के परदाफाश होने पर सबकुछ सामने आ जायेगा.
डीएनए के लिए उठाये गये सैंपल : पुलिस ने सन्नी के कपड़े से, गले में लगी जंजीर से, उसके जांघ के पास से मिले ब्लड सैंपल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा है. इसके अलावा गले के पास का टीशु भी लिया गया है.
एफएसएल टीम करेगी लाइ डिटेक्टर टेस्ट
पटना में पहली बार लाइ डिटेक्टर टेस्ट का इस्तेमाल होने जा रहा है. पुलिस सन्नी हत्याकांड की आरोपित महिला विद्या उर्फ दिव्या सिन्हा का टेस्ट करायेगी. पुलिस को शक है कि वह घटना के संबंध में जो जानकारी दे रही है, वह झूठ है. पुलिस ने उनके एक बयान को क्राॅस चेक भी कर लिया. उन्हाेंने पूछताछ में कहा था कि वह कभी सन्नी के गांव नहीं गयी है, लेकिन जब पुलिस ने खगौल जाकर अन्य लोगों का बयान लिया, तो इस बात की पुष्टि हुई है कि वह गांव जाती थी. पुलिस ने इस बयान को केस डायरी में शामिल किया है.