profilePicture

फर्जी एक्सपीरियेंस का मामला: डीएवी दो प्रिंसिपलों पर करेगा कार्रवाई

पटना: स्कूल से दो साल का फर्जी एक्सपीरियेंस टीचिंग सर्टिफिकेट लेकर बीएड किया. इसके बाद पहले से फिक्स सीबीएसइ के स्कूल में टीचर बन गये. यह काम सीबीएसइ के कई स्कूलों की मिलीभगत से की जा रही थी. सीबीएसइ की जानकारी में आने के बाद इसकी जांच की जा रही है. इसमें डीएवी समेत कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:19 AM
पटना: स्कूल से दो साल का फर्जी एक्सपीरियेंस टीचिंग सर्टिफिकेट लेकर बीएड किया. इसके बाद पहले से फिक्स सीबीएसइ के स्कूल में टीचर बन गये. यह काम सीबीएसइ के कई स्कूलों की मिलीभगत से की जा रही थी. सीबीएसइ की जानकारी में आने के बाद इसकी जांच की जा रही है. इसमें डीएवी समेत कई स्कूलों के नाम सामने आये हैं.
सीबीएसइ के आदेश पर डीएवी प्रशासन दो डीएवी के प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने जा रहा है. इसको लेकर डीएवी प्रशासन ने सीबीएसइ के पास एक लेटर भेजा है. लेटर नंबर सीबीएसइ / वीआइइ/एफ 13522 (42) 2015 /ए-327-328 से डीएवी ने प्रिंसिपल को भेजा है. इसमें डीएवी खगौल के प्रिंसिपल डाॅ. डी राम और डीएवी मुजफ्फरपुर के प्रिंसिपल एसके झा हैं. डीएवी मुजफ्फरपुर के प्रिंसिपल एसके झा पर फर्जी सर्टिफिकेट बेचने का आरोप है, तो वहीं डाॅ. डी राम पर सीबीएसइ को गुमराह करने का आरोप है.
27 जनवरी को नोटिस और 29 सितंबर को कार्रवाई : सीबीएसइ ने जांच के बाद डीएवी प्रशासन से स्कूल प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने का आदेश डीएवी को 27 जनवरी 2015 को ही दिया था, लेकिन डीएवी ने कार्रवाई करने में देरी कर दी. इस बीच, सीबीएसइ ने कई बार डीएवी प्रशासन को रिमाइंडर भी भेजा है. अब जाकर डीएवी प्रशासन दो प्रिंसिपल पर डिसीप्लीनरी एक्शन के तहत कार्रवाई करने जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version