इंटर काउंसिल में दो महीने से सर्वर ठप, काम में हो रही देरी

पटना. पिछले दो महीने से इंटर काउंसिल का सर्वर ठप पड़ा है, लेकिन काम जारी है. काउंसिल के कर्मचारी अपने बूते काम कर रहे हैं. छात्रों का काम धीमी गति में हो रहा है. जैसे-जैसे आवेदन आते हैं, उसके अनुसार डाटा निकाल कर उसे सही किया जा रहा है. सर्वर के बाकी डाटा को कंप्यूटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:20 AM
पटना. पिछले दो महीने से इंटर काउंसिल का सर्वर ठप पड़ा है, लेकिन काम जारी है. काउंसिल के कर्मचारी अपने बूते काम कर रहे हैं. छात्रों का काम धीमी गति में हो रहा है. जैसे-जैसे आवेदन आते हैं, उसके अनुसार डाटा निकाल कर उसे सही किया जा रहा है. सर्वर के बाकी डाटा को कंप्यूटर डिपार्टमेंट के दूसरे कंप्यूटर में रखा जा रहा है.

जिन छात्रों का डाटा कंप्यूटर में सेव हो चुका है, उनका काम हो रहा है. कंप्यूटर में छात्रों का डाटा रखने का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे छात्रों को परेशानी ना हो.

पुराना डाटा निकाला जा रहा: जहां नाम सुधार आदि का काम दस दिनों के अंदर हो जाता था, वहीं अब इस काम में दो महीने से अधिक लग जा रहे हैं. इंटर काउंसिल कर्मचारियों के अनुसार काम करने में दिक्कतें हो रही हैं.

छात्राें से संबंधित डाटा नहीं होने से पुराना डाटा निकाला जा रहा है. जो आवेदन करेंट साल का है, उनका तो जैसे तैसे काम किया जा रहा है, पर पुराने वाले केस के आवेदन में ऐसा नहीं हो पा रहा है. किसी को ऑरिजिनल सर्टिफिकेट चाहिए, तो किसी को सर्टिफिकेट में नाम सुधार करना है.

कोई नया सर्टिफिकेट लेना चाह रहा है तो कोई नौकरी में सर्टिफिकेट जमा करने के कारण इंटर काउंसिल आ रहा है. ऐसे सैकड़ों की संख्या में छात्र हर दिन इंटर काउंसिल में आवेदन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version