…और आपस में भिड़ गये नेताजी व जमादार

…और आपस में भिड़ गये नेताजी व जमादार- जमादार पर नेताजी ने अपशब्दों का प्रयोग करने का लगाया आरोप, भीड़ हुई जमा – एक वीवीआइपी का कारकेड गुजरने के बाद राजेंद्र नगर पुल के पास हुआ वाकया संवाददाता, पटना पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर पुल के समीप एक जमादार व एक स्थानीय नेता आपस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:41 PM

…और आपस में भिड़ गये नेताजी व जमादार- जमादार पर नेताजी ने अपशब्दों का प्रयोग करने का लगाया आरोप, भीड़ हुई जमा – एक वीवीआइपी का कारकेड गुजरने के बाद राजेंद्र नगर पुल के पास हुआ वाकया संवाददाता, पटना पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर पुल के समीप एक जमादार व एक स्थानीय नेता आपस में भिड़ गये और काफी देर तक गरमागरम बहस हुई. पहले तो स्थिति ऐसी बनी की आपस में मारपीट हो जायेगी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को समझाने की मुद्रा में आ गये और एक-दूसरे को उनका कर्तव्य बताने लगे. लोग भी काफी जमा हो गये और भीड़ लग गयी और दोनों को कोई भी समझा कर हटाने का प्रयास करता तो वे लोग उस पर भी बरस पड़ते. नेता का आरोप था कि जमादार ने अपशब्दों का प्रयोग किया है, जबकि जमादार इससे इनकार कर रहा था और बता रहा था कि उसने ऐसा किया ही नहीं. यह वाकया तब हुआ, जब एक वीवीआइपी का कारकेड अगमकुआं से हाेते हुए राजेंद्र नगर पुल से गुजरा. बताया जाता है कि वीवीआइपी के गुजरने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम अगमकुआं से लेकर चिरैयाटांड़ पुल तक चप्पे-चप्पे पर मौजूद थी. इसी बीच वायरलेस पर यह प्रसारित हुआ कि वीवीआइपी का कारकेड राजेंद्र नगर टर्मिनल पार करनेवाला है. इस पर राजेंद्र नगर पुल के पास तैनात एक जमादार सतर्क हुआ और उसने रास्ता पार कर रहे नेता को कड़े शब्दों में आगे बढ़ने से रोका. कारकेड जब पार हो गया तो नेता ने जमादार से बहस शुरू कर दी कि उसके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया गया है और उसे रोका गया है. वे अच्छे शब्दों का प्रयोग कर भी रोक सकते थे. पहले तो जमादार पूरे ताव में आ गये, लेकिन नेता भी पीछे हटने वाले नहीं थे और एक-दूसरे को देख लेने तक की धमकी देने लगे. धीरे-धीरे भीड़ जुटने लगी और दोनों ही बोलते-बोलते थकने लगे, तो एक-दूसरे को समझाने लगे. नेता ने कहा कि वे पुलिस है और अपनी गरिमा को बनाये रखे और किसी के साथ अपशब्दों का प्रयोग नहीं करें. जमादार ने भी कहा कि वीवीआइपी का कारकेड जा रहा था, तो लोगों को भी संयम से काम करना चाहिए. लोगों को राेकना उनकी ड्यूटी है.

Next Article

Exit mobile version