महिलाओं में आत्मवश्विास पैदा करना

महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना लाइफ रिपोर्टर पटना फिल्म बहुरानी के कलाकारों की ओर से रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. कॉन्फ्रेंस का आयोजन इमपेरियर इन नियर जी मेडिको गुप्तेश्वर मेनशन, नागेश्वर कॉलोनी में किया गया. दिव्या इंटरप्राइजेज के बैनर से बनी बहुचर्चित पारिवारिक निर्माता बालेश्वर सिंह एवं शिव प्रकाश सरोज की भोजपुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 8:14 PM

महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना लाइफ रिपोर्टर पटना फिल्म बहुरानी के कलाकारों की ओर से रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. कॉन्फ्रेंस का आयोजन इमपेरियर इन नियर जी मेडिको गुप्तेश्वर मेनशन, नागेश्वर कॉलोनी में किया गया. दिव्या इंटरप्राइजेज के बैनर से बनी बहुचर्चित पारिवारिक निर्माता बालेश्वर सिंह एवं शिव प्रकाश सरोज की भोजपुरी फिल्म बहुरानी काफी लोकप्रिय है. कॉन्फ्रेस के दौरान इस बात को बताया गया कि फिल्म बहुरानी पहले ही दिन सबको काफी अच्छी लगी, यही कारण है कि पहला दिन चार शो हाउसफूल रहा. फिल्म में बहुरानी के रूप में अंजना सिंह एवं शुभम तिवारी की मुख्य भूमिका है जो कि काफी सराहनीय रही है. फिल्म का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है. फिल्म के माध्यम से महिलाओं को अपने सम्मान, प्रतिष्ठा के हित में काम करने की प्रेरणा मिलती है. फिल्म में पुरी रीति-रिवाज के साथ एक संस्कारी, आदर्श बहू का किरदार निभाया गया है. फिल्म में संगीतकार राम परवेश एवं दामोदार राव, गीतकार राजेश मिश्रा, एस के चौहान, शिव प्रकाश सरोज है. छायांकन जगमिदंन सिंह है.

Next Article

Exit mobile version