पटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दो पूर्ण नशाबंदी कानून लागू हो, हम ने दिया धरना प्रतिनिधिपटना सिटी. हिंदुस्तानी आवाम मोरचा की ओर से बिहार में पूर्ण नशाबंदी कानून लागू करने की मांग को ले धरना दिया गया. मालसलामी में आयोजित धरना की अध्यक्षता दलित प्रकोष्ठ के महानगर उपाध्यक्ष साधु भगत पासवान व संचालन प्रखंड अध्यक्ष अमित पासवान ने किया. धरना को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक अप्रैल से शराबबंदी की घोषणा की है, कही ऐसा तो नहीं कि अप्रैल फूल बनाने को यह घोषणा हुई है, सरकार इसके पक्षधर है, तो एक जनवरी 2016 से लागू करे. धरना को प्रदेश महासचिव श्री प्रकाश मालाकार ने मुख्यमंत्री काल में जीतन राम मांझी द्वारा लिये गये फैसले को लागू करने की मांग की. सभा में प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह, गोलटू पंडित, विपिन चंद्रवंशी, लडडू जायसवाल, शिव शंकर दास, राजू चौधरी, मनोज चौधरी, रोहित कुमार, संजय पासवान, केवल सिह समेत अन्य ने संबोधित किया. कार्यकारिणी का गठन प्रतिनिधिपटना सिटी. बिहार राज्य पान तांती कल्याण परिषद की बैठक रविवार को ओम प्रकाश पाटेश्वरी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया.गठित कार्यकारिणी में चंद्र प्रकाश तारा को अध्यक्ष, रजनी प्रभा आरती व भरत कुमार पान को उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश पाटेश्वरी को सचिव, राजेश कुमार बबलू व अरूण कुमार तांती को सह सचिव, राजू कुमार को कोषाध्यक्ष, संगठन सचिव त्रिलोकी नाथ व मीडिया प्रभारी मनोज कुमार तांती को बनाया गया. बैठक में रंजन कुमार मिक्कू, विनोद कुमार, मुन्ना कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. कलाकारों ने सांस्कृति प्रस्तुति से समा बांधाप्रतिनिधिपटना सिटी. लोदी कटरा स्थित चार्ल्स डार्विन विद्यालय में राष्ट्रीय कलाकार संघ की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्र ने की. कार्यक्रम में शामिल कलाकारों ने गीत, नृत्य, संगीत व नाटक की प्रस्तुति से लोगों को मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में सचिव मो. बसीम, विनोद पाठक, धर्मेंद्र मिश्र, अमित कुमार, रंजू मिश्र, स्वपनील,महेंद्र आर्य, सोनी कौर, इबरत बानो, तबस्सुम जहां, अभिषेक, शगुफ्ता इमाम, सबिस्ता इमाम, राजनंदिनी शौर्य समेत अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मुग्ध किया. भगवती जागरण में बही भक्ति संगीत प्रतिनिधिपटना सिटी. दीवान मुहल्ला हमाम पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजद नेता संतोष मेहता, राजद अकलियत के प्रधान महासचिव मो. जावेद व पार्षद बलराम चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सिंह ने की. इस मौके पर अभिषेक रिंकु, अरूण कुमार, मिथिलेश कुमार, राजू कुमार, धर्मेद्र राय व बबन प्रसाद वर्मा समेत अन्य सक्रिय थे. कार्यक्रम में विक्की ग्रूप की भक्ति गीतों की प्रस्तुति की. सीमेंट लदा ट्रैक्टर दुकान में, दीवार क्षतिग्रस्त प्रतिनिधिपटना सिटी. आलमगंज थाना के समीप शनिवार की देर रात सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर दुकान में प्रवेश कर गया, जिससे दुकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. सुखद बात यह रही कि उस समय दुकान बंद था, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. थाना के समीप में स्थित सनराइज जेरनल स्टोर में चालक द्वारा संतुलन खोने के बाद ट्रैक्टर प्रवेश कर गया और दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़ कर भागने में सफल रहा, रविवार की सुबह लगभग दस बजे पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को अशोक राजपथ से हटाया. इधर दुर्घटना की वजह से सुबह में जाम की स्थिति बन गयी थी. गायघाट से मालसलामी के बीच परिचालित होने वाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा था. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को हटाये जाने के बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो पाया. वीआईपी वाहन से युवक जख्मी प्रतिनिधिपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र दाउद विगहा के समीप रविवार की दोपहर जा रहे वीआईपी वाहन से टकरा कर नरेश राम का 26 वर्षीय पुत्र गुडडू कुमार जख्मी हो गया. जख्मी युवक को उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने नालंदा मेेडिकल कालेज अस्पताल में लाया. बताया जाता है कि सड़क पार करने के दरम्यान यह हादसा हुआ. हालांकि पुलिस ऐसी घटना से इनकार कर रही है. बंद रहेगे गायघाट व बिस्कोमान फीडरप्रतिनिधिपटना सिटी. रेल पोल लगाने के लिए बिस्कोमान व सिटी फीडर सोमवार की दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक व गायघाट फीडर रात्रि 12 बजे से तीन बजे तक बंद रखा जायेगा. विद्युत प्रमंडल गुलजारबाग के कार्यपालक अभियंता मो. कैसर परवेज ने बताया कि फीडर को बंद रख रेल पोल लगाने के कार्य से बिस्कोमान फीडर वाचस्पति नगर व जय महावीर कालोनी का क्षेत्र प्रभावित होगा. जबकि गायघाट फीडर से लोहरबा घाट, बालकिशुनगंज घेरा पर, पठान टोली, आलमगंज समेत अन्य क्षेत्र प्रभावित होगा. पोस्टमार्टम कराने को ले परिजनों का हंगामा प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में मरे युवक के परिजनों ने हंगामा किया. दरअसल मामला यह है कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर के समीप बस की टक्कर से बाइक से जा रहे गौरीचक निवासी 45 वर्षीय राजू सिंह की गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जख्मी राजू सिंह को परिवार व परिचित उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर आये थे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार वाले रात में ही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की मांग को ले अस्पताल में हंगामा किया. हंगामा की खबर पर पहुंची आलमगंज पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शव को नालंदा मेडिकल कालेज भेजा. बताया जाता है कि मृत राजू सिंह फाइनेंस कंपनी में कार्य करता है. शादी समारोह से लौटे युवक ने की खुदकुशी प्रतिनिधिपटना सिटी. चौक थाना क्षेत्र के दरिबाज बहादुर लेन में रहने वाले 35 वर्षीय वीरेंद्र पटेल ने फंदा से झुल कर जान दे दिया है. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेजा है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि राजेंद्र नगर स्थित एक कंपनी में सेल्समैन का काम करने वाले वीरेंद्र शनिवार की रात पत्नी के साथ मेहंदीगंज स्थित फूआ के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था. रात्रि में पत्नी को वहीं छोड़ वो घर वापस आय गया था. रविवार की सुबह परिजनों ने देखा कि वो अपने कमरे में रस्सी के फंदा से पंखा के हुक में झूल रहा है. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की. थानाध्यक्ष के अनुसार आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इस मामले में अभी जांच पड़ताल चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. ससुराल जा रहे युवक की मौत में जोड़ मृतक अजय के बहनोई भोला प्रसाद ने बताया कि अजय के पास एक लाख रुपये नगद व सोने का चेन था, जो गायब है, यह रुपये उसने पिकअप वैन खरीदने के लिए रखा था. वो पिकअप वैन खरीद उसे चलाना चाहता था. चेहल्लूम में जोड़ लाइसेंस होगा अनिर्वाय एसडीओ अनिल राय अनुसार पहलाम के लिए आने वाले अखाड़ों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. वहीं पहलाम के जुलूस पर निगरानी रखने के लिए क्लोज सर्किट टीवी लगाने, वीडियोग्राफी कराने व बैरेकटिंग कराने के साथ शांति समिति के सदस्यों से भी सहयोग लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें दो
पटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दो पूर्ण नशाबंदी कानून लागू हो, हम ने दिया धरना प्रतिनिधिपटना सिटी. हिंदुस्तानी आवाम मोरचा की ओर से बिहार में पूर्ण नशाबंदी कानून लागू करने की मांग को ले धरना दिया गया. मालसलामी में आयोजित धरना की अध्यक्षता दलित प्रकोष्ठ के महानगर उपाध्यक्ष साधु भगत पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement