मेडिकल दुकान में अगलगी, 12 लाख की संपत्ति राख

मेडिकल दुकान में अगलगी, 12 लाख की संपत्ति राख – जक्कनपुर थाने के जयप्रकाश नगर का मामलासंवाददाता, पटना जक्कनपुर थाने के जयप्रकाश नगर स्थित ओम मेडिकल हॉल शनिवार की देर रात धू-धू कर जल गया. इस अगलगी में 12 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी आग लगने के दौरान ही पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 8:47 PM

मेडिकल दुकान में अगलगी, 12 लाख की संपत्ति राख – जक्कनपुर थाने के जयप्रकाश नगर का मामलासंवाददाता, पटना जक्कनपुर थाने के जयप्रकाश नगर स्थित ओम मेडिकल हॉल शनिवार की देर रात धू-धू कर जल गया. इस अगलगी में 12 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी आग लगने के दौरान ही पुलिस को हुई थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि दुकान के अंदर सारी दवाएं जल कर राख हो गयीं. आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट होना बताया जाता है. इस संबंध में परसा निवासी दुकानदार अजय कुमार ने लिखित जानकारी पुलिस को दी है. रात 12 बजे के लगभग हुई घटना ओम मेडिकल हॉल के दुकानदार अजय कुमार प्रतिदिन ही तरह दस बजे रात में अपनी दुकान बंद कर घर पर गये थे. इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि उनकी दुकान में आग लगी है, वे पहुंचे तो पूरी दुकान जल गयी थी. हालांकि आनन-फानन में पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पा लिया, जिसके कारण आग अगल-बगल की दुकानों तक नहीं पहुंच सकी. जक्कनपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दुकानदार ने 12 लाख की क्षति होने की जानकारी दी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version