इस्लामपुर पैसेंजर रद्द, मगध एक्सप्रेस में कब्जा
इस्लामपुर पैसेंजर रद्द, मगध एक्सप्रेस में कब्जा- मगध एक्सप्रेस बनी पैसेंजर, यात्रियों ने किया हंगामासंवाददाता, पटनाइस्लामपुर से पटना आनेवाली पैसेंजर ट्रेन को रविवार को रद्द कर दिया गया. इससे पटना आने-जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नाराज यात्रियों ने इस्लामपुर और पटना जंकशन पर रेलवे के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मिली […]
इस्लामपुर पैसेंजर रद्द, मगध एक्सप्रेस में कब्जा- मगध एक्सप्रेस बनी पैसेंजर, यात्रियों ने किया हंगामासंवाददाता, पटनाइस्लामपुर से पटना आनेवाली पैसेंजर ट्रेन को रविवार को रद्द कर दिया गया. इससे पटना आने-जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नाराज यात्रियों ने इस्लामपुर और पटना जंकशन पर रेलवे के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मिली जानकारी के अनुसार 73263 इस्लामपुर को रद्द कर दिया गया. यात्रियों को बिना सूचना दिये ट्रेन रद्द होने पर यात्रियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. इतना ही नहीं जब उनको पटना के लिए कोई साधन नहीं मिला, तो मगध एक्सप्रेस में कब्जा जमा लिया. स्लीपर से लेकर एसी तक पूरा कोच यात्रियों से भरा था. पटना आने के बाद यात्रियों का कब्जा हटा. मजे की बात तो यह है कि यात्रियों ने मगध एक्सप्रेस को पैसेंजर ट्रेन बना दिया था. हर छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकती गाड़ी पटना जंकशन पहुंची. वहीं ट्रेन में कब्जा होने से आरक्षण टिकट वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने बताया कि रेलवे की लापरवाही के चलते आये दिन ट्रेन रद्द कर दी जाती है. इससे एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों ट्रेन के यात्रियों को परेशानी होती है.