आइजी विजिलेंस से पासवर्ड पूछ एटीएम कार्ड से निकाले 26 हजार रुपये
आइजी विजिलेंस से पासवर्ड पूछ एटीएम कार्ड से निकाले 26 हजार रुपये- एटीएम का पासवर्ड पूछ कर पैसा निकालने वाले गैंग की सक्रियता बढ़ी – पासवर्ड पूछने वाले ठगों के मोबाइल फोन पर बज रहा है बैंक के नाम का रिंग टोन – साइबर क्राइम को रोकने में औंधे मुंह गिर रही है पुलिस, लगातार […]
आइजी विजिलेंस से पासवर्ड पूछ एटीएम कार्ड से निकाले 26 हजार रुपये- एटीएम का पासवर्ड पूछ कर पैसा निकालने वाले गैंग की सक्रियता बढ़ी – पासवर्ड पूछने वाले ठगों के मोबाइल फोन पर बज रहा है बैंक के नाम का रिंग टोन – साइबर क्राइम को रोकने में औंधे मुंह गिर रही है पुलिस, लगातार हो रही हैं घटनाएं संवाददाता, पटना पटना में साइबर क्राइम की घटनाएं तेज हो गयी हैं. खास करके एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछ कर पैसा निकासी का. ताबड़तोड़ हो रही घटनाओं को अंजाम दे रहे इस गैंग के इरादे इतने बुलंद हैं कि अब पुलिस पदाधिकारी भी नहीं बख्शे जा रहे हैं. हाल के दिनों में इसी तरह की एक काॅल को आइजी विजिलेंस अनुपमा निलेकर नहीं भांप पायी और ठगी की शिकार हो गयीं. खुद को बैंक मैनेजर बता कर आइजी से उनके एटीएम का पासवर्ड पूछ लिया और 26 हजार से ज्यादा की निकासी कर ली. तीन बार में हुआ ट्रांजक्शन आइजी विजिलेंस अनुपमा निलेकर से पासवर्ड पूछने के बाद साइबर क्रिमिनलों ने उनके खाते को खंगाल दिया. कुल तीन बार में निकासी की गयी है. पहली बार में 9999, दूसरी बार में भी 9999 और तीसरी बार में 4900 रुपये की निकासी की गयी. ट्रांजक्शन के बाद जब उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस आया, तो उन्हें निकासी जानकारी हुई. उन्हें बैंक से फ्राॅड के बारे में पता चला. इस मामले में उन्होंने शास्त्री नगर थाने में कांड संख्या 549/15 के तहत मामला दर्ज कराया है. मामले की छानबीन चल रही है. ठगों ने लगा रखा है बैंक के नाम का कॉलर ट्यून खुद को बैंक का मैनेजर बतानेवाले इस ठग ने अपने मोबाइल फोन में बैंक का कॉलर ट्यून लगा रखा है. जिस खाता धारक के पास फोन आ रहा है, उस पर कॉल बैक करने पर उसके बैंक से संबंधित कॉलर ट्यून बज रहा है. उदाहरण के तौर पर आपका एसबीआइ में स्वागत है, एसबीआइ को कॉल करने के लिए धन्यवाद. इस तरह की कॉलर ट्यून लोगों को भ्रम में डाल रहा है. पटना में कई पुलिसकर्मियों को बना चुके हैं निशाना यह गैंग पटना में लगातार लोगों को अपना निशाना बना रहा है. इसमें हर तरह के लोग उनके चंगुल में फंस रहे हैं. सूत्रों की मानें तो शहरी क्षेत्र के कई थाने पर काम करने वाले पुलिस कर्मी इस जाल में फंस चुके हैं. उनसे भी ठगी की गयी है, लेकिन वह मामला दर्ज नहीं करा रहे हैं. फिलहाल नीचे से ऊपर तक नजर अंदाज किया जानेवाला यह मामला घातक होता जा रहा है.