डिफेंस की शराब बह रही पटना में

डिफेंस की शराब बह रही पटना में फ्लैग झारखंड व हरियाणा में सप्लाइ होनेवाली डिफेंस की शराब लाते हैं तस्कर- कई राज्यों में फैला है गिरोह का जाल, बस-ट्रेन से लायी जाती है खेप – शराब बरामदगी मामलों में सरगना सात माह बाद भी फरार – शराबबंदी लागू होने के बाद यह धंधा और हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 9:20 PM

डिफेंस की शराब बह रही पटना में फ्लैग झारखंड व हरियाणा में सप्लाइ होनेवाली डिफेंस की शराब लाते हैं तस्कर- कई राज्यों में फैला है गिरोह का जाल, बस-ट्रेन से लायी जाती है खेप – शराब बरामदगी मामलों में सरगना सात माह बाद भी फरार – शराबबंदी लागू होने के बाद यह धंधा और हो जायेगा चोखा नितिश, पटना झारखंड व हरियाणा में डिफेंस में सप्लाइ होनेवाली विभिन्न कंपनियों की विदेशी शराब पटना में लाकर अधिक कीमतों पर बिक्री करने का गोरखधंधा चल रहा है. यह शराब बस व ट्रेन के माध्यम से चोरी-छुपे पटना लायी जा रही है. इनकी सप्लाइ पटना समेत अन्य जिलों में की जा रही है. इस बात की जानकारी पटना पुलिस को भी है, लेकिन गिरोह लगातार कई बड़ी खेप पटना ला चुका है. दो-तीन खेप को तो पटना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा भी था. इसके बाद इस रैकेट की जानकारी मिली थी. पुलिस के समक्ष गिरोह के सरगना के रूप में अनिसाबाद के लक्ष्मण कुमार का नाम सामने आया था और उसका नाम भी प्राथमिकी में दर्ज किया गया था. लेकिन, उसे पकड़ने में पुलिस विफल रही. अगर वह पकड़ा जाता, तो इस बात की जानकारी मिल सकती थी कि शराब का खेप किस तरह और किसी माध्यम से डिफेंस के गोदाम से निकाल कर पटना आ रहा है. फ्लैश बैकदो बार शराब की खेप पकड़ा था पुलिस ने – मार्च, 2015 : पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 420 बोतल डिफेंस में सप्लाइ होनेवाली विदेशी बोतल बरामद की थी. पुलिस ने उसके चालक को पकड़ने में सफलता पायी थी. बाद में पुलिस को गिरोह के बारे में जानकारी भी मिली थी. लेकिन, फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. चालक ने पुलिस को बताया था कि पहले भी कई बार शराब की खेप वह ला चुका है. शराब की यह खेप मीठापुर बस स्टैंड से गंतव्य तक ले जायी जा रही थी.- अप्रैल, 2015 : एक टेंपो को चेकिंग के दौरान बीएमपी एक के पास पुलिस ने पकड़ा था. टेंपो के अंदर से एक बोरे में रखी 28 बोतलें विदेशी शराब बरामद की गयी. हालांकि दो बोरे शराब की बोतलों को लेकर दो लोग फरार होने में सफल हो गये थे. पकड़े गये टेंपो चालक ब्रजेश कुमार (पूर्वी चंपारण) ने बताया था कि वह मीठापुर बस स्टैंड से शराब की बोतल लेकर बीएमपी एक के पास पहुंचा था. उसके साथ दो और लोग थे. उनके साथ सरगना लक्ष्मण भी फरार हो गया था. डिफेंस कर्मियों की संलिप्तता की आशंका सरगना के पकड़े जाने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकता है कि इस रैकेट के पीछे कौन-कौन लोग हैं. सूत्रों की मानें तो यह गोरखधंधा बिना किसी डिफेंस के कर्मचारी की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता है. हालांकि पुलिस इस मामले में किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. डिफेंस की शराब की जबरदस्त डिमांड पटना या अन्य शहरों में डिफेंस में सप्लाइ होनेवाली शराब की बोतल की काफी डिमांड है. आमतौर पर माना जाता है कि अगर डिफेंस की शराब की बोतल है, तो वह नकली नहीं हो सकती है और उसकी क्वालिटी भी ठीक होती है. इसके कारण यह शराब की बोतल हाथों-हाथ बिक जाती है. शराबबंदी लागू होने के बाद बढ़ जायेगी मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अप्रैल से शराब बंदी की घोषणा कर दी है. शराब बंद होने के बाद इस गिरोह की सक्रियता और भी बढ़ जायेगी और डिफेंस में प्रयोग में लायी जानेवाली शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर होने की आशंका है. इन शराब की बोतलों की डिमांड काफी बढ़ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version