अफसर की पत्नी का एटीएम कार्ड लेकर उचक्का भागा
अफसर की पत्नी का एटीएम कार्ड लेकर उचक्का भागा – पाटलिपुत्रा ग्राउंड के पास मौजूद एसबीआइ के एटीएम में हुई घटनासंवाददाता, पटना पाटलिपुत्र ग्राउंड के पास मौजूद एसबीआइ की एटीएम में रविवार को दिन में करीब 11.30 बजे एक अधिकारी की पत्नी पैसा निकालने पहुंची. उन्होंने अपना एटीएम कार्ड जैसे ही मशीन में लगाया, तभी […]
अफसर की पत्नी का एटीएम कार्ड लेकर उचक्का भागा – पाटलिपुत्रा ग्राउंड के पास मौजूद एसबीआइ के एटीएम में हुई घटनासंवाददाता, पटना पाटलिपुत्र ग्राउंड के पास मौजूद एसबीआइ की एटीएम में रविवार को दिन में करीब 11.30 बजे एक अधिकारी की पत्नी पैसा निकालने पहुंची. उन्होंने अपना एटीएम कार्ड जैसे ही मशीन में लगाया, तभी अंदर पहले से मौजूद एक 22 वर्षीय युवक एसबीआइ का ही दूसरा एटीएम कार्ड उस महिला के पास गिरा दिया. उसने महिला से बोला कि आपका एटीएम कार्ड नीचे गिरा है. महिला उसे उठाने के लिए नीचे झुकी. इसी बीच युवक मशीन में लगा हुआ उनका एटीएम कार्ड लेकर भाग गया. महिला को कुछ समझ में नहीं आया. जब वह उस कार्ड को मशीन में लगाने लगी, तो कार्ड इंसर्ट बताने लगा. इस पर महिला को शक हुआ. तब तक युवक भाग चुका था. उन्होंने तत्काल पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष को फोन किया और घटना की जानकारी दी. इसके तुरंत बाद पुलिस वहां पहुंच गयी. युवक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. पुलिस ने एटीएम के गार्ड से भी पूछताछ की है. घटना के दौरान गार्ड वहां नहीं था. वह कहीं गया हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.