केबल कनेक्शन की पक्चिर क्वालिटी होगी बेहतर

केबल कनेक्शन की पिक्चर क्वालिटी होगी बेहतरसंवाददाता, पटना अब केबल कनेक्शन की पिक्चर क्वालिटी पहले से और बेहतर होगी. इसके लिए मल्टी सिस्टम ऑपरेटर, एमएसओ पुराने कॉपर केबल को बदल रहे हैं. इसकी जगह ऑप्टिकल फाइबर टू होम लगाया जा रहा है. इसमें मेंटनेंस का झंझट 80-90 प्रतिशत कम हो जायेगा. कॉपर केबल होने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 9:36 PM

केबल कनेक्शन की पिक्चर क्वालिटी होगी बेहतरसंवाददाता, पटना अब केबल कनेक्शन की पिक्चर क्वालिटी पहले से और बेहतर होगी. इसके लिए मल्टी सिस्टम ऑपरेटर, एमएसओ पुराने कॉपर केबल को बदल रहे हैं. इसकी जगह ऑप्टिकल फाइबर टू होम लगाया जा रहा है. इसमें मेंटनेंस का झंझट 80-90 प्रतिशत कम हो जायेगा. कॉपर केबल होने से पिक्चर क्वालिटी में बार-बार परेशानी आ जाती है. कॉपर में अक्सर तुतिया, कार्बन लगने और शॉर्ट सर्किट होने की समस्या आती है. लेकिन ऑप्टिकल फाइबर में ऐसा नहीं होगा. रियल टाइम में कई सुविधाएं : ऑप्टिकल फाइबर लगने के बाद लोगों को रियल टाइम में वीडियो, ऑडियो, वॉयस एंड डाटा मिल सकेगा. बिना किसी बाधा के. उच्च गुणवत्ता के साथ पिक्चर क्वालिटी और बेहतर रहेगी. डिमांड की तुलना में हार्डवेयर नहीं मिल रहा : डिमांड की तुलना में हार्डवेयर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसे चाइना से मंगाया जा रहा है. इस कारण काम में थोड़ी परेशानी हो रही है. लेकिन एमएसओ का कहना है कि जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जायेगा. कोटऑप्टिकल फाइबर लग जाने से केबल कनेक्शन में पिक्चर क्वालिटी और बेहतर हो जायेगी. लोग बिना परेशानी के अलग-अलग चैनल का मजा ले सकेंगे. रियल टाइम में हर सुविधाएं मिल सकेंगी. रजनीश दीक्षित, सिटी मौर्य केबल नेट \\\\B

Next Article

Exit mobile version