पीएमसी प्राचार्य आज लगायेंगे एचओडी की क्लास, यूनिट में काम करने का बतायेंगे तरीका

पीएमसी प्राचार्य आज लगायेंगे एचओडी की क्लास, यूनिट में काम करने का बतायेंगे तरीका प्रधान सचिव आरके महाजन की बैठक में जिन बिंदुओं पर हुई चर्चा, उसी को दोहरायेंगे प्राचार्य संवाददाता, पटनास्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की बैठक के बाद अब सोमवार को पीएमसी प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा सभी एचओडी की क्लास लगायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 9:52 PM

पीएमसी प्राचार्य आज लगायेंगे एचओडी की क्लास, यूनिट में काम करने का बतायेंगे तरीका प्रधान सचिव आरके महाजन की बैठक में जिन बिंदुओं पर हुई चर्चा, उसी को दोहरायेंगे प्राचार्य संवाददाता, पटनास्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की बैठक के बाद अब सोमवार को पीएमसी प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा सभी एचओडी की क्लास लगायेंगे. साढ़े बारह बजे से प्राचार्य कक्ष में शुरू होनेवाले क्लास में उन सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी, जिसे प्राचार्य शनिवार को प्रधान सचिव से सुन कर आये हैं. हर यूनिट कैसे मरीज व छात्रों के हित में काम करे, इसको लेकर उनसे सवाल भी किये जायेंगे. इसका जवाब एचओडी को देना होगा. इन बिंदुओं पर होगी चर्चा- हर यूनिट को किस तरह से बेहतर किया जाये- सभी यूनिट के डॉक्टर शाम व सुबह में राउंड का रोस्टर खुद तैयार करें – इमरजेंसी में 24 घंटे डॉक्टर ड्यूटी के अनुसार उपस्थित रहें, वरना उनके ऊपर अब एक्शन होगा – शिक्षण कार्य हर दिन हो, क्लास में छात्रों की बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था की जाये – चिकित्सकों को काम करने में कोई परेशानी हो, तो वह बतायें, विभागीय स्तर पर उसे दूर किया जायेगा- मरीजों से उग्र होकर बात नहीं करें, वह परेशान हों, तो उसे शांत करें – एचओडी, एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करें.कोट स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर सोमवार को साढ़े बारह बजे प्राचार्य कक्ष में बैठक बुलायी गयी है, जिसमें सभी एचओडी को बुलाया गया है. चिकित्सक व शिक्षक अपने कार्य को ईमानदारी से पूरा करें. समय से आयें और समय से घर जायें. मरीज हित में काम करें. बैठक में इन्हीं बातों को बताया जायेगा. इसके बाद भी विभाग में कमी रहेगी, तो उनके ऊपर एक्शन होगा.डॉ एस. एन. सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसी

Next Article

Exit mobile version