महिला ब्रिगेड का विजयोत्सव समारोह
महिला ब्रिगेड का विजयोत्सव समारोह पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से शराबबंदी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा से राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड, दुर्गादस्ता व राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड की ओर से रविवार को विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. अभियंता भवन में आयोजित विजयोत्सव समारोह का नेतृत्व दिलीप कुमार सिन्हा ने किया. दिलीप कुमार सिन्हा ने […]
महिला ब्रिगेड का विजयोत्सव समारोह पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से शराबबंदी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा से राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड, दुर्गादस्ता व राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड की ओर से रविवार को विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. अभियंता भवन में आयोजित विजयोत्सव समारोह का नेतृत्व दिलीप कुमार सिन्हा ने किया. दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि शराबबंदी की मांग आधी आबादी की ओर से हमेशा से की जा रही थी. शराब से आये दिन कोई ना कोई परिवार बरबाद हो रहा था. ऐसे में सरकार का यह फैसला काफी खुशी देनेवाली है. खासकर गरीब परिवार की महिलाएं इससे काफी खुश है. मौके पर महिला ब्रिगेड की कार्यवाहक अध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि शराब सभी बुराइयों की जड़ और नारी उत्पीड़न का मुख्य कारण है. अवसर पर कुसुम देवी, वीणा देवी, संगीता देवी, संजु देवी, रीता देवी, मधु देवी आदि भी मौजूद थी.