राम लला हम आयेंगे, मंदिर भव्य बनायेंगे

राम लला हम आयेंगे, मंदिर भव्य बनायेंगेफोटो जेपी देंगे संवाददाता, पटनाराम लला हम आयेंगे, मंदिर भव्य बनायेंगे, स्वं अशोक सिंघल अमर रहे, इसी तरह के कई नारों से शहर के गांधी मैदान रोड गूंज रहा था. मौका था स्व़ अशोक सिंघल के अस्थी विर्जन कलश यात्रा का. रविवार को विश्व हिंदू परिषद् की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 10:42 PM

राम लला हम आयेंगे, मंदिर भव्य बनायेंगेफोटो जेपी देंगे संवाददाता, पटनाराम लला हम आयेंगे, मंदिर भव्य बनायेंगे, स्वं अशोक सिंघल अमर रहे, इसी तरह के कई नारों से शहर के गांधी मैदान रोड गूंज रहा था. मौका था स्व़ अशोक सिंघल के अस्थी विर्जन कलश यात्रा का. रविवार को विश्व हिंदू परिषद् की ओर से अस्थी विश्वर्जन कलश यात्रा निकाली गयी. पटना जंकशन के हनुमान मंदिर से गांधी घाट तक निकाली गयी इस यात्रा में हजारों की संख्या में परिषद् के कार्यकर्ता शामिल थे. जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम संयोजक संजीव कुमार ने बताया कि हनुमांद मंदिर से वैदिक मंत्रो के उच्चारण के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया. बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने सिंघल जी के चित्र पर पुष्प माला से पूजन किया और अपना अभार प्रकट किया. उन्होंने अशोक का कहा कि अशोक जी जीवन भर हिंदू धर्म के प्रति अर्पित किया. संजीव ने बताया कि विसर्जन दोपहर दो बजे से शुरू होकर 4:30 बजे गांधी घाट पर सपन्न हुई. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री राजेंद्र, प्रांत संगठन अनिल कुमार, नंद कुमार और विद्या विनोद आदि लोग थे. विसर्जन के दौरान लोगों ने अयोध्या मंदिर बनाने का संकल्प लिया.

Next Article

Exit mobile version