चोरी कर भाग रहे चोर को गश्ती टीम ने पकड़ा
चोरी कर भाग रहे चोर को गश्ती टीम ने पकड़ा-महिला की तत्काल सूचना देने पर कदमकुआं पुलिस ने की कार्रवाई संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के लोहानीपुर में महिला तेतरी देवी के घर में सामान की चोरी कर भाग रहे चोर राजेश कुमार को गश्ती टीम ने पकड़ लिया. यह घटना शनिवार की देर रात की […]
चोरी कर भाग रहे चोर को गश्ती टीम ने पकड़ा-महिला की तत्काल सूचना देने पर कदमकुआं पुलिस ने की कार्रवाई संवाददाता, पटना कदमकुआं थाने के लोहानीपुर में महिला तेतरी देवी के घर में सामान की चोरी कर भाग रहे चोर राजेश कुमार को गश्ती टीम ने पकड़ लिया. यह घटना शनिवार की देर रात की है. बताया जाता है कि तेतरी देवी के घर में घुसकर राजेश ने चोरी की और सारा सामान लेकर जाने लगे. इसी बीच तेतरी देवी को जानकारी मिली और हो-हल्ला मचा दिया और भागते हुए सड़क तक आयी. इसी बीच पुलिस की गश्ती टीम गुजर रही थी और महिला के बताये गये दिशा में गाड़ी दौड़ा दी. इसके बाद चोर को पकड़ लिया गया.