हथियारों की खरीद-बक्रिी करनेवाले तीन गिरफ्तार
हथियारों की खरीद-बिक्री करनेवाले तीन गिरफ्तारबक्सर. बक्सर पुलिस ने हथियारों का कारोबार करनेवाले तीन धंधेबाज युवकों को शनिवार की शाम में हथियारों के साथ पकड़ लिया. पुलिस इनकी गिरफ्तारी डिलिवरी देने के दौरान की. पुलिस गश्ती में एसआइ धर्मेंद्र सिंह ने पल्सर पर सवार तीन लोगों को तेजी से भागते देखा. पुलिस को देख भागने […]
हथियारों की खरीद-बिक्री करनेवाले तीन गिरफ्तारबक्सर. बक्सर पुलिस ने हथियारों का कारोबार करनेवाले तीन धंधेबाज युवकों को शनिवार की शाम में हथियारों के साथ पकड़ लिया. पुलिस इनकी गिरफ्तारी डिलिवरी देने के दौरान की. पुलिस गश्ती में एसआइ धर्मेंद्र सिंह ने पल्सर पर सवार तीन लोगों को तेजी से भागते देखा. पुलिस को देख भागने पर शंका हुई और खदेड़ कर तीनों को एमपी हाइस्कूल के पास पकड़ लिया और तलाशी के दौरान असलम अली के पास से एक देसी पिस्टल व दो नाइन एमएम की गोलियां, सौरव कुमार के पास एक देसी कट्टा व कारतूस व सौरव सिंह उर्फ पुतुल के पास भी एक देसी कट्टा व एक कारतूस पुलिस ने बरामद किया. युवकों ने बताया कि हथियार बेचने के लिए वे जा रहे थे और तीनों हथियारों की खरीद-बिक्री का धंधा करते हैं.