profilePicture

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मल्किीचक बहियार

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मिल्कीचक बहियारमुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के मिलकी चक गांव के उत्तर बहियार में रविवार को खेत जोतने के विवाद में दो गुटों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन गोलीबारी को लेकर दो गुटों में तनाव व्याप्त है.मिलकीचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 11:15 PM

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मिल्कीचक बहियारमुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के मिलकी चक गांव के उत्तर बहियार में रविवार को खेत जोतने के विवाद में दो गुटों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन गोलीबारी को लेकर दो गुटों में तनाव व्याप्त है.मिलकीचक बहियार में रविवार को एक पक्ष खेत की जुताई कर रहा था. तभी एक पक्ष के लोग पहुंचे और खेत की जुताई को यह कहते हुए रोक दिया कि यह जमीन मेरी है. दोनों दबंग थे और दोनों के समर्थक बहियार में जमा थे. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और दोनों पक्ष से गोलीबारी होने लगी. दोनों पक्ष से लगभग दो दर्जन चक्र गोलियां चलीं. शंकरपुर मोहली निवासी किशोर यादव ने नयारामनगर थाने में एक लिखित शिकायत कर कंचनगढ़ बांक निवासी सहजानंद यादव पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया. इनामी अपराधी मनोज सिंह को एसटीएफ ने पुणे में दबोचामुंगेर. 50 हजार के इनामी अपराधी एवं जमालपुर के आतंक मनोज सिंह को एसटीएफ की टीम ने पुणे से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे के नेतृत्व में उसकी गिरफ्तारी की गयी है. उसके विरुद्ध आधा दर्जन हत्या सहित रंगदारी व अपहरण के दर्जन भर मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. प्राप्त समाचार के अनुसार एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पुणे से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को यह सूचना थी कि वह महीनों से पूणे में डेरा जमाये हुए है और लगातार उसकी रेकी की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version