मौलाना सैयद वली रहमानी सातवें अमीरे शरिअत

मौलाना सैयद वली रहमानी सातवें अमीरे शरिअतअररिया. रविवार को देश के जाने-माने धार्मिक विद्वान मुंगेर निवासी मौलाना सैयद वली रहमानी को पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इमारते शरिआ, बिहार, उड़ीसा व झारखंड का नया अमीरे शरिअत चुन लिया गया. जीरो माइल स्थित दारूल उलूम रहमानी में आयोजित चुनावी सत्र में चली आ रही परंपरा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 11:31 PM

मौलाना सैयद वली रहमानी सातवें अमीरे शरिअतअररिया. रविवार को देश के जाने-माने धार्मिक विद्वान मुंगेर निवासी मौलाना सैयद वली रहमानी को पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इमारते शरिआ, बिहार, उड़ीसा व झारखंड का नया अमीरे शरिअत चुन लिया गया. जीरो माइल स्थित दारूल उलूम रहमानी में आयोजित चुनावी सत्र में चली आ रही परंपरा के मुताबिक उनका चुनाव सर्वसम्मति से हुआ. मौलाना वली रहमानी के नाम का प्रस्ताव सभाध्यक्ष मौलाना अब्दुल मतीन नौमानी ने रखा. वहीं उपस्थित लगभग 900 प्रतिनिधियों ने उनके नाम का समर्थन हाथ उठा कर किया. इस अवसर पर असम, यूपी व पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों व बिहार के विभिन्न जगहों से आये उलेमाओं के अलावा राज्य के मंत्री, सांसद व विधायक आदि भी मौजूद थे. सेकुलरिज्म का एकतरफा ढिंढोरा सही नहींफोटो:16- अमीरे शरिअत मौलाना सैय्यद वली रहमानी.अररिया. रविवार को आयोजित सभा में इमारते शरिअत के नवनिर्वाचित अमीरे शरिअत ने बिहार विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सेकुलरिज्म का सफर अभी पूरा नहीं हुआ है. अधूरा है. कार्यक्रम के दौरान कुछ वक्ताओं द्वारा दिये गये बयानों का हवाला देते अमीरे शरिअत मौलाना वली रहमानी ने कहा कि यह कहना सही नहीं कि चुनाव के बाद बिहार में सेक्यूलरिज्म कामयाब हो गया. ये तब कामयाब व सफर पूरा माना जायेगा, जब न्यायिक सेवाओं व प्रशासनिक सेवाओं सहित अन्य महकमों में भी अल्पसंख्यक समुदाय को वाजिब हिस्सेदारी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version