मेरी जिंदगी में ह्यहार मान लेनाह्ण शब्द नहीं
मेरी जिंदगी में ‘हार मान लेना’ शब्द नहींबॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उनकी जिंदगी में ‘हार मान लेना’ शब्द नहीं हैं और वह अपनी अंतिम सांस तक काम करते रहेंगे. रणवीर ने कहा , मेरे शब्दकोष में हार मान लेने जैसा कोई शब्द नहीं है. मैं मरते दम तक काम करता रहूंगा. […]
मेरी जिंदगी में ‘हार मान लेना’ शब्द नहींबॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि उनकी जिंदगी में ‘हार मान लेना’ शब्द नहीं हैं और वह अपनी अंतिम सांस तक काम करते रहेंगे. रणवीर ने कहा , मेरे शब्दकोष में हार मान लेने जैसा कोई शब्द नहीं है. मैं मरते दम तक काम करता रहूंगा. रणवीर सिंह असल जिंदगी में काफी ऊर्जावान और उत्साहपूर्ण इनसान हैं, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें पता नहीं कि उनमें इतनी ऊर्जा कहां से आती है. रणवीर ने कहा, मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार ‘मल्हारी’ गाना सुना था, तब संजय लीला भंसाली सर साउंड रूम में थे. मैं उत्साहित था और मैं स्टूडियो में कूदने लगा और गाने की शूटिंग करने के लिए बेसब्र हो गया. रणवीर की फिल्म बाजीराव-मस्तानी 18 दिसंबर को प्रदर्शित होनेवाली है. संजय लीला भंसाली निर्देशित बाजीराव मस्तानी में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा मुख्य किरदारों में हैं.