भाग्यश्री की भूमिका निभाना चाहती हूं

भाग्यश्री की भूमिका निभाना चाहती हूंसुपर स्टार सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया में भाग्यश्री द्वारा निभाया गया किरदार अभिनेत्री डेजी शाह के दिल के बेहद करीब है और वह यह भूमिका निभाना चाहती हैं. डेजी ने कहा, मैं संजय लीला भंसाली और विशाल भारद्वाज के साथ काम करना चाहती हूं. मैं मैंने प्यार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:28 PM

भाग्यश्री की भूमिका निभाना चाहती हूंसुपर स्टार सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया में भाग्यश्री द्वारा निभाया गया किरदार अभिनेत्री डेजी शाह के दिल के बेहद करीब है और वह यह भूमिका निभाना चाहती हैं. डेजी ने कहा, मैं संजय लीला भंसाली और विशाल भारद्वाज के साथ काम करना चाहती हूं. मैं मैंने प्यार किया फिल्म में भाग्यश्री का किरदार निभाना और सलमान से रोमांस करना चाहती हूं. मैं चालबाज फिल्म में श्रीदेवी की भूमिका भी निभाना चाहती हूं. डेजी शाह ने पिछले साल सलमान की जय हो फिल्म से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी. अभिनेत्री बनने से पहले डेजी कोरियोग्राफर थीं. बजरंगी भाईजान के अभिनेता ने मैंने प्यार क्यों किया फिल्म में बैकग्राउंड में नृत्य करनेवाली 31 वर्षीया अभिनेत्री को देखा और उनसे पूछा कि क्या वह अभिनेत्री बनना चाहेंगी. डेजी ने बताया, ‘‘मैंने तीन साल पहले कोरियोग्राफी छोड दी। मैं अभिनय पर ध्यान केन्द्रित कर रही हूं और मैं इसका आनंद ले रही हूं। इस जगह में मैं सहज हूूं। मैं अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहती हूं।” अभिनेत्री की ‘हेट स्टोरी 3′ फिल्म प्रदर्शित होनी वाली है. डेजी के अलावा इस फिल्म में जरीन खान, शरमन जोशी और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म चार दिसंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो रही है. भाषा चंदन सिम्मी प्रादे2 11301047 दि नननन

Next Article

Exit mobile version