21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौने चार करोड़ की लागत से मणिचक सूर्य मंदिर तालाब का होगा सौंदर्यीकरण

पौने चार करोड़ की लागत से मणिचक सूर्य मंदिर तालाब का होगा सौंदर्यीकरण नप की बैठक में कई प्रस्ताव पारित मसौढ़ी. नगर पर्षद की बैठक में पौने चार करोड़ की लागत से स्थानीय मणिचक सूर्य मंदिर स्थित तालाब के सौदर्यीकरण करने का निर्णय सर्व सममति से लिया गया. इसके अलावे वार्ड.19 स्थित छोटकी बाजार में […]

पौने चार करोड़ की लागत से मणिचक सूर्य मंदिर तालाब का होगा सौंदर्यीकरण नप की बैठक में कई प्रस्ताव पारित मसौढ़ी. नगर पर्षद की बैठक में पौने चार करोड़ की लागत से स्थानीय मणिचक सूर्य मंदिर स्थित तालाब के सौदर्यीकरण करने का निर्णय सर्व सममति से लिया गया. इसके अलावे वार्ड.19 स्थित छोटकी बाजार में निर्माणाधीन विवाह मंडप में बिजली व वायरिंग और विवाह मंडप के आगे खाली जमीन पर चहारदीवारी व पीसीसी पर कार्य कराने का प्रस्‍ताव पारित किया गया. स्वच्‍छ भारत अभियान के तहत उपलब्‍ध 14 लाख रुपये को शौचालय निर्माण के लिए हरेक वार्ड में समान रूप से वितरित करने का फैसला किया गया. हरेक वार्ड में एलइडी लाइट लगाने का भी प्रस्‍ताव पारित किया गया. बैठक की अध्‍यक्षता मुख्‍य पार्षद रजनीकांत कुमार ने की. मौके पर एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी प्रह्लाद लाल, उपमुख्‍य पार्षद सत्‍येंद्र कुमार, पार्षद पंकज कुमार सिंह, पालटन सिंह आदि मौजूद थे. एसडीओ ने नप से मांगा सहयोग नगर पर्षद की सोमवार को आहूत बैठक के बीच एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह अचानक पहुंच गये और उन्‍होंने बैठक को संबाधित करते हुए शहर में व्‍याप्‍त जाम की भीषण समस्‍या से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर पर्षद से अतक्रिमण हटाने का आग्रह किया. एसडीओ ने अपने स्‍तर से दंडाधिकारी व पुलिस बल उपलब्‍ध कराने का आश्‍वासन दे सप्‍ताह में दो दिन अतक्रिमण हटाने के लिए अभियान चलाने की बात कही. साथ ही उन्‍होंने मेन रोड में रेडीमेड डिवाइडर लगाने, सड़क पर अनाधिकृत रूप से गिराये गये बालू समेत अन्‍य सामानों को जब्‍त करने और ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई सुनश्चिति करने की भी बात कही. जलापूर्ति के लिए बिछाये जा रहे पाइप में मनमानी का आरोप शहर में जलापूर्ति के लिए बिछाये जा रहे पाइप में संवेदक व संबंधित पदाधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगा वार्ड पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. उस वक्त हास्यप्रद स्थिति हो गयी. जब पार्षद पंकज कुमार सिंह ने पार्षदों की शिकायतों सें सहमति जताते हुए मौके पर मौजूद बिहार राज्‍य जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता से कार्य योजना का नक्‍शा की प्रति की मांग कर दी. लेकिन कार्यपालक अभियंता उसे प्रस्‍तुत नहीं कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें