घर में घुस कर युवक को मारी गोली, मौत
घर में घुस कर युवक को मारी गोली, मौतमृतक की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी मसौढ़ी, प्रतिनिधि धनरूआ थाना के भखरी गांव में रविवार की देर शाम 40 वर्षीय युवक मनोज कुमार सिंह को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर गोली मार हत्या कर दी. दी. मनोज को उस वक्त गोली […]
घर में घुस कर युवक को मारी गोली, मौतमृतक की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी मसौढ़ी, प्रतिनिधि धनरूआ थाना के भखरी गांव में रविवार की देर शाम 40 वर्षीय युवक मनोज कुमार सिंह को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर गोली मार हत्या कर दी. दी. मनोज को उस वक्त गोली मारी गयी, जब वह अपने खेत में पटवन कर वापस घर पहुंचा था. इस संबंध में मृतक की पत्नी किरण देवी ने धनरूआ थाना में अज्ञात के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि मृतक मनोज कुमार सिंह रविवार की शाम भखरी गांव के बधार में अपने खेत का पटवन करने गया था. पटवन कर देर शाम मनोज अपने घर वापस लौटा. मनोज घर में था और पत्नी दुसरे कार्य में व्यस्त हो गयी. इसी बीच पत्नी को गोली की आवाज सुनाई पड़ी. वह दौड़ कर अपने पति के पास पहुंची, तो वह खुन से लतपत पड़ा था और बदमाश गोली मार कर फरार हो गये थे. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया व सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.