नगर निगम पर महागंठबंधन का कब्जा, दो वोट से जीत अमरावती बनी डप्टिी मेयर
नगर निगम पर महागंठबंधन का कब्जा, दो वोट से जीत अमरावती बनी डिप्टी मेयर- नगर निगम से एनडीए का पत्ता साफ, अब महागंठबंधन ने फहराया जीत का झंडा- चुनाव प्रक्रिया में रूप नारायण मेहता गुट से दो पार्षद व अफजल गुट के एक पार्षद नहीं हुए शामिल – एक वोट हुआ रद्द, जिस पर कोड […]
नगर निगम पर महागंठबंधन का कब्जा, दो वोट से जीत अमरावती बनी डिप्टी मेयर- नगर निगम से एनडीए का पत्ता साफ, अब महागंठबंधन ने फहराया जीत का झंडा- चुनाव प्रक्रिया में रूप नारायण मेहता गुट से दो पार्षद व अफजल गुट के एक पार्षद नहीं हुए शामिल – एक वोट हुआ रद्द, जिस पर कोड लिखा था सातसंवाददाता, पटनाबिहार सरकार के बाद अब पटना नगर निगम पर भी महागंठबंधन का कब्जा हो गया है. सोमवार को समाहरणालय सभागार में डिप्टी मेयर को लेकर हुए चुनाव में महागंठबंधन की उम्मीदवार अमरावती देवी ने एनडीए उम्मीदवार पिंकी यादव पर दो वोट के अंतर से जीत हासिल कर ली. यही नहीं, डिप्टी मेयर परिणाम के कुछ ही मिनटों बाद हाइकोर्ट में आये फैसले के बाद महागंठबंधन नेता व पूर्व मेयर अफजल इमाम के फिर से मेयर बनने का रास्ता साफ हो गया है. डिप्टी मेयर के हुए चुनाव में 72 वार्ड पार्षदों में से 69 पार्षद ही शामिल हुए. इनमें अमरावती के पक्ष में 35 ने जबकि वार्ड 33 की पार्षद पिंकी यादव के पक्ष में 33 पार्षदों ने मतदान किया. वहीं, एक वार्ड पार्षद ने क्रॉस वोटिंग किया, जिसे रद्द माना गया.अफजल गुट एकजुट, मेहता गुट में फूटचुनाव में अफजल गुट के पार्षदों ने एकजुट होकर अपने उम्मीदवार को वोट किया. वहीं, रूप नारायण मेहता गुट के छह पार्षदों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अफजल गुट को समर्थन किया. मेहता गुट में रही वार्ड पार्षद प्रेमलता देवी, रेखा देवी और रीना देवी ने अमरावती देवी को वोट देकर उनका समर्थन किया, जबकि वार्ड पार्षद सुषमा साहू और सुनील कुमार चुनाव में शामिल ही नहीं हुए. अमरावती की जीत होने के बाद डीएम डॉ प्रतिमा वर्मा ने शपथ ग्रहण कराया. इसके बाद अमरावती व अफजल इमाम सभा कक्ष से समर्थकों के साथ बाहर निकले. दो बजे जब रिजल्ट की हुई घोषणाडिप्टी मेयर चुनाव प्रक्रिया को लेकर 11 बजे सभा कक्ष में सभी पार्षद उपस्थित हो गये थे. हालांकि, डीएम डॉ प्रतिमा वर्मा 12 बजे पहुंचीं. डीएम के पहुंचते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. सबसे पहले पार्षदों की पहचान की गयी और साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी. नामांकन में अफजल गुट से अमरावती व रूप नारायण मेहता गुट से पिंकी यादव ने परचा दाखिल किया. नामांकन आवेदन की समीक्षा करने के बाद 12:45 बजे वोटिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. 1:45 बजे वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हुई और 2:00 बजे रिजल्ट बाहर आ गया, तो अफजल समर्थकों में जीत की लहर दौड़ पड़ी और महागंठबंधन जिंदाबाद के नारा लगने लगे. मीडिया से छिप कर निकल गये पिंकी व रूप नारायण चुनाव प्रक्रिया में रूप नारायण मेहता गुट के दो पार्षद शामिल नहीं हुए. उसी समय रूप नारायण मेहता, विनय कुमार पप्पू और उम्मीदवार पिंकी यादव ने अंदर-ही-अंदर हार स्वीकार कर ली थी. यही कारण है कि चुनाव प्रक्रिया पूरा होने के तत्काल बाद रूप नारायण मेहता व पिंकी यादव मीडिया से छिप कर निकल गये. चुनाव का रिजल्ट आने के बाद मीडियाकर्मी पिंकी यादव को खोज रहे थे, लेकिन नहीं मिली. वहीं, विनय कुमार पप्पू अपने समर्थकों से साथ उदास होकर बाहर निकले और मीडिया के समक्ष हार स्वीकार करते हुए निकल गये. जश्न में डूब गया समाहरणालय परिसरडिप्टी मेयर चुनाव का रिजल्ट दो बजे घोषित कर दिया गया, लेकिन डीएम को प्रक्रिया पूरा करने में 10 मिनट का समय लगा. 2:10 बजे चुनाव में जीत दर्ज करने वाली अमरावती देवी के साथ पूर्व मेयर अफजल इमाम, वार्ड पार्षद आभा लता, पिंकी कुमार, संजीव कुमार, मनोज जायसवाल, विनोद यादव, शिव मेहता, शहजादी बेगम सहित कई वार्ड पार्षद अफजल-अमरावती जिंदाबाद के नारा लगाते बाहर निकले. सभा कक्ष से बाहर निकली अमरावती ने सबसे पहले पुत्री सोनम कुमारी को चुम लिया. इस जीत की जश्म ने अमरावती के पति दीना गोप भी शामिल हुए. अफजल गुट के पार्षद व समर्थक समाहरणालय परिसर से पैदल कारगिल चौक तक पैदल आये. इस पूरे रास्ते में महागंठबंधन व अफजल-अमरावती जिंदाबाद का नारा लगता रहा. समाहरणालय परिसर से पहुंचे कृष्ण मुरारी के घर चुनाव जीतने के बाद अफजल इमाम और अमरावती देवी के साथ-साथ सभी समर्थक पार्षद पूर्व मेयर कृष्ण मुरारी यादव के घर पहुंचे. यहां अमरावती ने कृष्ण मुरारी यादव से आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही श्री यादव ने जीत की खुशी में सभी पार्षदों को लड्डू खिलायी और बधाई दी. इसी दौरान अफजल इमाम के पक्ष में हाई कोर्ट भी फैसला सुनाने की खबर आ गयी, तो श्री यादव ने कहा कि मेयर साहब को माला पहना रहे थे, तो अफजल बोला भइया हमको माला क्यों पहना रहे हैं. उस समय माला नहीं पहना, तो अब माला पहन लो. इस पर समर्थक पार्षदों में हंसी का फव्बारा फूट पड़ा. वहीं, अफजल इमाम ने कहा कि डिप्टी मेयर हमलोगों के लिए शुभ सिद्ध हुई है. कार्यालय भी पहुंची डिप्टी मेयर नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर अमरावती देवी जीत के बाद 3:45 बजे निगम मुख्यालय के अपने दफ्तर पहुंचीं. अमरावती के साथ पति दीना गोप, पुत्री सोनम कुमारी के साथ साथ पूर्व मेयर कृष्ण मुरारी यादव, अफजल इमाम, आभा लता, पिंकी कुमारी, संजीव कुमार, शिव मेहता, मनोज जायसवाल सहित दर्जनों पार्षद पहुंचे. डिप्टी मेयर के कार्यालय पहुंचने के बाद नगर निगम स्टाफ यूनियन के महासचिव नीरज वर्मा व अवधेश कुमार ने बुके देकर अमराबती व अफजल इमाम का स्वागत किया. हालांकि, नगर आयुक्त जय सिंह मिलने नहीं पहुंचे और 15 मिनट बाद नगर आयुक्त अपने दफ्तर से भी निकल गये.