बिना नेम प्लेट के टिकट चेक रह रहे टीटीइ से विवाद, यात्री ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बिना नेम प्लेट के टिकट चेक रह रहे टीटीइ से विवाद, यात्री ने दर्ज करायी प्राथमिकी- राजगीर से दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में हुई घटना- जनरल टिकट लेकर एसी कोच में कर रहा था यात्रा – सादे ड्रेस में टिकट चेक कर रहे टीटीइ ने जब पकड़ा तो ड्रेस और नेमप्लेट पर उठाया सवाल […]
बिना नेम प्लेट के टिकट चेक रह रहे टीटीइ से विवाद, यात्री ने दर्ज करायी प्राथमिकी- राजगीर से दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में हुई घटना- जनरल टिकट लेकर एसी कोच में कर रहा था यात्रा – सादे ड्रेस में टिकट चेक कर रहे टीटीइ ने जब पकड़ा तो ड्रेस और नेमप्लेट पर उठाया सवाल संवाददाता, पटना राजगीर से दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में बख्तियारपुर से पटना के बीच सोमवार को टीटीइ बैच से एक यात्री का पंगा हो गया. यात्री विशाल कुमार राजगीर से पटना के लिए यात्रा कर रहा था. वह जनरल टिकट लेकर एसी थर्ड में बैठा था. इस दौरान टीटीइ मोहम्मद अशलम हुसैन, मंजय कुमार, विपिन कुमार और जिनेंद्र जैन ने उसे पकड़ा. जनरल टिकट दिखाने पर टीटीइ ने जुर्माना मांगा तो यात्री टीटीइ से उनकी ड्रेस और नेम प्लेट पर ही सवाल उठा दिया. दअरसल यह चारो टीटीइ ड्रेस में नहीं थे. फिलहाल यात्री से जमकर बवाल हुआ. टीटीइ ने उससे दो हजार रुपये जुर्माना वसूला और फिर उसे छोड़ा. वहीं यात्री का आरोप है कि टीटीइ ने उसके जेब से 15 हजार रुपये छीन लिया. इसके बाद उसे राजेंद्रनगर टर्मिनल पर लॉकप में बंद रखा. बाद में उसे छोड़ा गया. उसने पटना जंकशन के जीआरपी में पहुंचकर आवेदन दिया है. उसके आवेदन पर जीआरपी ने 361 के तहत मामला दर्ज किया है.