पटना सिटी की खबरें दो स्टोरी
पटना सिटी की खबरें दो स्टोरी महाराजगंज बोरिंग फेल. 25 हजार आबादी त्रस्त, नगर विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन : फ्लैग गुलजारबाग स्टेशन से आता है पीने का पानी बालू व मिट्टी के साथ आ रहा दूषित पानी प्रतिनिधि, पटना सिटी वार्ड संख्या 57 के तहत आनेवाले महाराजगंज पुलिस चौकी की बोरिंग फेल हो चुकी […]
पटना सिटी की खबरें दो स्टोरी महाराजगंज बोरिंग फेल. 25 हजार आबादी त्रस्त, नगर विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन : फ्लैग गुलजारबाग स्टेशन से आता है पीने का पानी बालू व मिट्टी के साथ आ रहा दूषित पानी प्रतिनिधि, पटना सिटी वार्ड संख्या 57 के तहत आनेवाले महाराजगंज पुलिस चौकी की बोरिंग फेल हो चुकी है. हालांकि बोरिंग अभी चालू है. लेकिन, बालू व मिट्टी के साथ दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. जिस वजह से पीने की पानी के लिए मुहल्ले के लोगों को गुलजारबाग स्टेशन जाना पड़ता है और वहां से पीने का पानी ले आते है. लगभग 25 हजार की आबादी इस संकट को झेल रही है. इन्होंने नयी बोरिंग कराने के लिए नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि जलपर्षद ने बोरिंग को फेल घोषित करने के बाद नयी बोरिंग कराने के लिए प्रस्ताव पारित करते हुए राशि आवंटित कर दी है. नयी बोरिंग के लिए स्थल का भी चयन विभाग की ओर से किया गया है. इसके बाद भी अब तक कार्य आरंभ नहीं हो पाया है. ज्ञापन सौंपनेवालों में गोपीकृष्ण कुशवाहा, दीनानाथ मेहता, विजय गुप्ता, देव कुमार मेहता समेत अन्य शामिल है. उन्होंने कहा कि बोरिंग पंप निर्माण कार्य शीघ्र नहीं हुआ, तो इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा. उक्त बोरिंग पंप से तुलसी मंडी, गरहा पर, खिरनी तल, बम पुलिस गली, ब्रहमस्थान, गुलजारबाग, दादरमंडी, नीम की भट्ठी समेत समेत एक दर्जन मुहल्लों में पीने की पानी की आपूर्ति होती है. जहां संकट कायम है. आठ घंटे बंद रही बिजली, पानी को तरसे लोग पटना सिटी. पावर सब स्टेशन मंगल तालाब से जुड़े चार व मालसलामी से जुड़े दो फीडर और मीना बाजार से जुड़े एक फीडर की बिजली सोमवार को लगभग आठ घंटे तक बंद रही. दरअसल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फीडर को बंद कर गायघाट ग्रिड से आनेवाली 33 हजार के हाईटेंशन तार को ऊंचा करने, बिजली खंभा लगाने समेत अन्य मेंटेनेंस कार्य कराना था. इसके लिए दोपहर 12 से तीन बजे तक बिजली बंद रखने का फैसला लिया गया था. लेकिन, मीना बाजार जल्ला रोड में आइडीएच सेे एनएमसीएच रोड में चले मेंटेनेंस कार्य के दरम्यान तालाब होने की वजह से कार्य करने में परेशानी हुई, जिस कारण मेंटेनेंस में इतना समय लगा. विद्युत प्रमंडल, पटना सिटी के कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि रखरखाब कार्य की वजह से बिजली बाधित थी. हालांकि शाम लगभग सात बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. बिजली बंद रहने की स्थिति में मंगल तालाब सब स्टेशन से जुड़े झाउगंज, खाजेकलां, काली स्थान व पटना साहिब स्टेशन की फीडर, मालसलामी सब स्टेशन से जुड़े मारूफगंज व मारूफगंज एक फीडर और मीना बाजार से जुड़े सिटी फीडर की बिजली बाधित थी. इस कारण तीन दर्जन से भी अधिक मुहल्लों में बिजली गुल रही. जिससे लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा. इधर एनएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े बिस्कोमान फीडर की बिजली को बंद कर रेल पोल लगाने का कार्य किया गया. गुलजारबाग के कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि जय महावीर काॅलोनी व वाचस्पति नगर में बिजली बाधित थी. कर्मियों की बैठक, आंदोलन का संकल्पपटना सिटी. बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की फाइलेरिया नियंत्रक इकाई की कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. स्वास्थ्य भवन सुल्तानगंज में आयोजित बैठक में शाखा मंत्री मो आशिक ने बताया कि लंबित मांगों में स्वीकृत एसीपी की बकाया अंतर राशि, परिवहन भत्ता, छठे वेतन व ग्रेड पे का बकाया अंतर राशि समेत अन्य विपत्र मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह निकासी पदाधिकारी के यहां तीन माह से हस्ताक्षर के लिए रखा है. लेकिन, अब तक हस्ताक्षर नहीं हुआ. ऐसे में अब संघ आंदोलन चलायेगी. बैठक में रंजन कुमार सिन्हा, रामदहीन पासवान, प्रमोद कुमार सिन्हा, मो सलाउद्दीन, अजय कुमार गुप्ता, रामकृपाल लाल, रामप्रताप सिंह, मो खलील व अशोक पासवान समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.बंदरों की उछल-कूद से छत से गिरी ईंट, पुजारी की मौत पटना सिटी. बंदरों की टोली की ओर से मचायी जा रही उछल-कूद से गिरे ईंट के कारण सोमवार की सुबह मंदिर के पुजारी की मौत हो गयी. घटना चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली की है. घटना के संबंध में मृत पुजारी के पुत्र केतन व चेतन ने बताया कि मिरचाई गली में स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में ही पिता 50 वर्षीय मुन्ना मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा, मां मीना देवी व दोनों भाई रहते है. रोज की तरह पिता जी सुबह में मंदिर के छत की सीढ़ी को साफ करते हुए नीचे उतर रहे थे. इसी दरम्यान छत पर उछल-कूद मचा रहे बंदरों की टोली ने नया जोड़ाई वाले ईंट का सरका दिया. ईंट पिताजी के सिर पर आ गिरी. गंभीर रूप से जख्मी हुए पिता को परिवारवाले नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर चौक थाना की पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों ने घटना की लिखित जानकारी दी है. बंदर से घरों में कैद जिंदगी : चौक थाना क्षेत्र में हीरानंद शाह की गली, झाउगंज, धर्मशाला गली, चौक थाना क्षेत्र, कंगन घाट, झाउगंज सब्जी मंडी, कचौड़ी गली समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में बंदरों का आतंक कायम है. स्थिति यह है कि बंदरों से बचने के लिए लोगों ने घरों में जाली लगा रखी है. इसके बाद भी बंदरों का आतंक बना रहता है. स्थिति यह है कि ठंड के मौसम में बंदरों के भय से लोग छत पर धूप में नहीं बैठ पाते है. घरों के अंदर की कपड़ा सुखाने से लेकर खाने-पीने की वस्तुओं को रखना पड़ता है. स्थानीय लोगों की मानें, तो बंदरों ने अब तक दर्जनों लोगों को काट कर जख्मी भी कर दिया है. बंदरों से मुक्ति दिलाने के लिए वन विभाग व निगम को भी कहा गया है. लेकिन, कार्रवाई नहीं होती है. बेड के अभाव में नवजात की मौत प्रतिनिधि, पटना सिटी नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में स्थित निक्कू (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) में बेड खाली नहीं रहने व वेटिंलेटर की सुविधा नहीं मिलने से छह दिनों के नवजात की मौत हो गयी. वैशाली के राघोपुर निवासी सनोज दास की पत्नी उषा देवी ने राघोपुर सरकारी अस्पताल में 24 नंवबर को एक बच्ची को जन्म दिया था. लेकिन, बच्ची की तबीयत बिगड़ता देख चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. यहां भी बेड नहीं मिलने व वेटिलेंटर खाली नहीं रहने की स्थिति में बच्चे को परिवारवाले एनएमसीएच में रविवार की देर रात लेकर आये, ताकि निक्कू में भरती कराया जा सके. एनएमसीएच में भी बेड खाली नहीं मिली. इलाज के अभाव में निजी उपचार केंद्र ले जाने के दरम्यान रास्ते में ही नवजात की मौत हो गयी. विभागाध्यक्ष डॉ अलका सिंह का कहना है कि नवजात को शिशु विभाग की इमरजेंसी में रविवार की रात सहायक प्रोफेसर अभिताभ रंजन व पीजी स्टूटेंड डॉ रंजीत ने उपचार किया था. बताया जाता है कि उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से एमबुलेंस से निजी उपचार केंद्र ले जाने की सलाह दी गयी थी. इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गयी. विभागाध्यक्ष के अनुसार 24 बेड के निक्कू में अभी 12 बेड पर ही नवजात को भरती किया जा रहा है, जबकि 12 बेड पर साफ-सफाई चल रही है. इसी तरह सात वेटिंलेटर है, सातों पर नवजात है, इस वजह से बच्ची को भरती नहीं किया गया. आग के मातम में जुटे जायरीन, अलम का जुलूस आज : फ्लैग…हर एक कौम के दिल पर असर हुसैन का हैदहकते अंगारों पर अलम ले चले शिया समुदाय प्रतिनिधि, पटना सिटी. …जमाना देख लें आज हर एक कौम के दिल पर असर हुसैन का है. फैज गोपालपुरी के इस शेर को कुछ इसी अंदाज में सोमवार को शिया समुदाय के जायरीनों ने जीवंत किया. जब हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की करबला के जंग में हुए शहादत के शोक में दहकते अंगारों पर नंगे पांव अलम के साथ लोग चले. मौका था चेहलुम को ले अंजुमन-ए-पंजेतनी की ओर से नौजर कटरा इमामबाड़ा में आयोजित आग के मातम का. आग के मातम में सबसे पहले ईरान से आये मौलाना सैयद बकार हैदर ने तकरीर की. इसके बाद सैयद कलबे अब्बास ने मर्सिया पढ़ी, फिर पंजेतनी के सचिव सैयद अली इमाम व संयोजक सैयद अली अब्बास ने नौहाखानी की. फिर शुरू हुआ दहकते अंगारों पर चल मातम मनाने का सिलसिला. अंजुमन-ए-पंजेतनी के बाद अंजुमन-ए-अब्बासिया, दस्त-ए-सज्जादिया, अंजुमन-ए- हैदरी, अंजुमन-ए-हुसैनिया, अंजुमन-ए-सज्जादिया, अंजुमन-ए-हाशमियां,अंजुमन-ए-कासमियां समेत शहर के आठ अंजुमन के लोग शामिल हुए. इस दौरान एक के बाद एक अंजुमन से जुड़े लोग दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर मातम का शोक मनाया. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. मौके पर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयी. कार्यक्रम में पंजेतनी के सदस्य सैयद बस्सी अब्बास, यूपी बस्ती से आये डॉ रिजवी,चमडोरिया दरगाह के सचिव सैयद शाह जौहर इमाम जौनी, फरहान के साथ काफी संख्या में महिला व बच्चे मौजूद थे. 45 वर्षों से हो रहा आयोजन : अंजुमन-ए-पंजेतनी के सचिव सैयद अली इमाम व संयोजक अली अब्बास ने बताया कि आग के मातम का सफर 45 वर्षों का हो गया. इसमें शामिल होने के लिए शहर भर से अंजुमन के लोग आते है. अलम का जुलूस आज : चेहलुम के 18वें सफर पर मंगलवार को चोआ लाल लेन स्थित याहिया मंजिल से अलम के साथ मातमी जुलूस निकला जायेगा. जो नवाब बहादुर रोड हजन साहिब के फाटक तक आयेगा.चमडोरिया के सचिव शाह जौहर इमाम जौनी ने बताया कि 19वें सफर को बुधवार के दिन याहिया मंजिल में मजलिस के उपरांत हमाम से दुली घाट के बीच ताबूत व अलम का जुलूस निकाला जायेगा.चेहल्लूम के दिन गुरुवार को बौली इमामबाड़ा से दुलदुल का जुलूस निकलेगा, जो नौजर कटरा इमामबाड़ा तक जायेगा. फिर शाम को बौली इमामबाड़ा से ही अलम व ताबूत के साथ जंजीरी मातम का जुलूस निकाला जायेगा. जो शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ करबला आयेगा.