पति ने की पत्नी की हत्या 111
पति ने की पत्नी की हत्या 111घरेलू हिंसा की शिकार हुई बेबी, पति ने गरदन में फंदा डाल ली जानअवैध संबंध का आरोप मढ़ करता था पिटाई, कमरे में रखता था कैदबिहारशरीफ/नालंदा. दो पुत्रों की मां बेबी अब इस दुनिया में नहीं रही. अवैध संबंध का आरोप मढ़ पति ने उसकी हत्या कर दी. घटना […]
पति ने की पत्नी की हत्या 111घरेलू हिंसा की शिकार हुई बेबी, पति ने गरदन में फंदा डाल ली जानअवैध संबंध का आरोप मढ़ करता था पिटाई, कमरे में रखता था कैदबिहारशरीफ/नालंदा. दो पुत्रों की मां बेबी अब इस दुनिया में नहीं रही. अवैध संबंध का आरोप मढ़ पति ने उसकी हत्या कर दी. घटना सिलाव थाना क्षेत्र के आजाद गली की है. पुत्र के बयान पर पुलिस ने कांड दर्ज कर लिया. बताया जाता है कि पेशे से पूजा पाठ कर घर परिवार चलाने वाला विजय पांडेय अपनी पत्नी को शक की नजर से देखता था. वह अपनी पत्नी बेबी पर अवैध संबंध का आरोप लगा आये दिन पिटाई किया करता था. भूखे-प्यासे उसे कमरे में बंद रखा जाता था. किसी भी पराये मर्द से बात करना विजय को कतई पसंद नहीं था. पुत्र दयानंद व सहजानंद भी पिता के कोपभाजन का शिकार हुआ करते थे. पुलिस को दिये बयान में दोनों पुत्रों ने कहा है कि मां के पक्ष में बोलने पर पिता उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज किया करते थे. मां ने हम दोनों भाइयों को पिता से नहीं उलझने की सलाह दी थी. रविवार की देर संध्या पिता द्वारा मां को घर के कमरे में कैद कर उसकी हत्या गले में गमछा फंसा कर कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया.