जेइइ मेन के लिए आज से करें आवेदन

जेइइ मेन के लिए आज से करें आवेदन31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदनकेवल ऑनलाइन होगा आवेदनलाइफ रिपोर्टर पटनाजेइइ मेन 2016 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है. 31 दिसंबर तक होने वाली इस प्रक्रिया में केवल ऑनलाइन ही आवेदन किये जा सकेंगे. ज्ञात हाे कि यह आवेदन पेन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 10:32 PM

जेइइ मेन के लिए आज से करें आवेदन31 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदनकेवल ऑनलाइन होगा आवेदनलाइफ रिपोर्टर पटनाजेइइ मेन 2016 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है. 31 दिसंबर तक होने वाली इस प्रक्रिया में केवल ऑनलाइन ही आवेदन किये जा सकेंगे. ज्ञात हाे कि यह आवेदन पेन और पेपर बेस्ड दोनों ही तरह के टेस्ट के लिए होगा. आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी को अपने फोटो, बायें हाथ के अंगूठे का निशान और सिग्नेचर तैयार रखना होगा. ऑनलाइन आवेदन के साथ ही पूरी प्रक्रिया और जानकारी को जेइइ मेन के अाधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करा दिया गया है.अप्रैल में होगा टेस्टज्ञात हो कि दोनों ही मोड ऑनलाइन और पेन पेपर बेस्ड एग्जाम का आयोजन अप्रैल 2016 में होगा. इसमें आॅफलाइन मोड में पेपर वन में बीइ और बीटेक और पेपर टू में आर्किटेक्चर का एग्जाम तीन अप्रैल और ऑनलाइन मोड में बीइ और बीटेक एग्जाम का आयोजन नौ और दस अप्रैल को होगा. इसमें पेपर वन का एग्जाम तीन अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और पेपर टू का एग्जाम तीन अप्रैल को ही दिन में दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगा. कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम केवल पेपर वन के लिए होगा. एग्जाम के लिए शुल्क का विस्तृत विवरण भी जेइइ के अाधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version