कंसल्टेंट के नहीं आने से एडीबी को नहीं भेजा गया प्रस्ताव

कंसल्टेंट के नहीं आने से एडीबी को नहीं भेजा गया प्रस्ताव कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल निर्माण संबंधी भेजना है प्रस्तावसंवाददाता,पटना एशियन डेवलपमेंट बैंक(एडीबी) के कंसलटेंट के नहीं आने से गंगा नदी में कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह लेन पुल के निर्माण के लिए टेंडर संबंधित प्रस्ताव नहीं भेजा जा सका. कंसलटेंट द्वारा टेंडर संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 10:48 PM

कंसल्टेंट के नहीं आने से एडीबी को नहीं भेजा गया प्रस्ताव कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल निर्माण संबंधी भेजना है प्रस्तावसंवाददाता,पटना एशियन डेवलपमेंट बैंक(एडीबी) के कंसलटेंट के नहीं आने से गंगा नदी में कच्ची दरगाह-बिदुपुर के बीच छह लेन पुल के निर्माण के लिए टेंडर संबंधित प्रस्ताव नहीं भेजा जा सका. कंसलटेंट द्वारा टेंडर संबंधित प्रस्ताव की जांच की जानी है. जांच होने के बाद प्रस्ताव को एडीबी के मुख्यालय मनीला भेजा जायेगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम को पुल निर्माण के लिए टेंडर भरनेवाली कंपनी का प्रस्ताव सोमवार को भेजना था. टेंडर में तीनों कंपनी में ज्वाइंट वेनचर कंपनी देवू इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड कोरिया व इंडिया की कंपनी एल एंड टी फिनांसियल बीड में सबसे लोयेस्ट रही है. निगम द्वारा भेजे जानेवाले प्रस्ताव पर एडीबी को निर्णय लेना है. एडीबी के क्लियरेन्स के बाद पुल निर्माण के लिए कंपनी तय होगा . निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल निर्माण के लिए पांच हजार करोड़ खर्च अनुमानित है. इसमें एडीबी से 3000 करोड़ लोन मिलना है. इसलिए एडीबी से मिले गाइड लाइन के अनुसार काम हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version