मधेपुरा के रेल कारखाना चालू कराने का पप्पू यादव ने किया दावा
मधेपुरा के रेल कारखाना चालू कराने का पप्पू यादव ने किया दावासंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि उनके लगातार प्रयास से मधेपुरा में 20 हजार करोड़ की लागत से अत्याधुनिक रेल इंजन का कारखाना के लिए निर्माण निर्माता कंपनी को सोमवार को सौंप दी गयी. उन्होंने […]
मधेपुरा के रेल कारखाना चालू कराने का पप्पू यादव ने किया दावासंवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक व सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि उनके लगातार प्रयास से मधेपुरा में 20 हजार करोड़ की लागत से अत्याधुनिक रेल इंजन का कारखाना के लिए निर्माण निर्माता कंपनी को सोमवार को सौंप दी गयी. उन्होंने दावा किया है कि यह कारखाना एशिया का सबसे बड़ा कारखाना है. उन्होंने कहा है कि जब इस कारखाना निर्माण के लिए प्रधानमंत्री से मिला तो विरोधियों ने इसको लेकर भाजपा का बी टीम बताया. अब ऐसे लोगों की बोलती बंद हो गयी है. यह कोसी क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धी है.