कॉलेज ऑफ कॉमर्स में नैक टीम का दौरा 18 जनवरी को
कॉलेज ऑफ कॉमर्स में नैक टीम का दौरा 18 जनवरी को पटना. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में नैक की टीम का दौरा 18 जनवरी को होने वाला है. इसको देखते हुए प्राचार्य प्रो बबन सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज के विभागाध्यक्षों और समन्वयकों की बैठक में कॉलेज में नैक की तैयारियों का जायजा लिया गया. इस […]
कॉलेज ऑफ कॉमर्स में नैक टीम का दौरा 18 जनवरी को पटना. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में नैक की टीम का दौरा 18 जनवरी को होने वाला है. इसको देखते हुए प्राचार्य प्रो बबन सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज के विभागाध्यक्षों और समन्वयकों की बैठक में कॉलेज में नैक की तैयारियों का जायजा लिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मगध विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद भी मौजूद थे. प्रतिकुलपति ने काॅलेज द्वारा नैक के संबंध में की गयी तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी विभागाध्यक्षों, समन्वयकों और कर्मचारियों को नैक की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट जाने की हिदायत दी. प्राचार्य प्रो बबन सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों और शिक्षकों को नैक के मद्देनजर विभागों को सुसज्जित करने तथा नैक के द्वारा ए ग्रेड प्राप्त करने के लिए नैक के मानकों पर पूरा उतरने के लिए सभी संभव प्रयास करने का आग्रह किया. इस अवसर पर नैक के समन्वयक प्रो जैनेंद्र कुमार समेत कई शिक्षक मौजूद थे.