सबा-फरहा को स्थल आवंटन को लेकर मांगा मार्गदर्शन
सबा-फरहा को स्थल आवंटन को लेकर मांगा मार्गदर्शनपटना. नगर आयुक्त जय सिंह ने सोमवार को नगर आवास विकास विभाग को पत्र भेजा है, जिसमें जुड़वा बहन सबा-फरहा को मौर्यालोक परिसर में स्थान आवंटित करना है. इसको लेकर प्रधान सचिव से मार्गदर्शन की मांग की है. नगर आयुक्त ने पत्र में लिखा है कि 26 मई […]
सबा-फरहा को स्थल आवंटन को लेकर मांगा मार्गदर्शनपटना. नगर आयुक्त जय सिंह ने सोमवार को नगर आवास विकास विभाग को पत्र भेजा है, जिसमें जुड़वा बहन सबा-फरहा को मौर्यालोक परिसर में स्थान आवंटित करना है. इसको लेकर प्रधान सचिव से मार्गदर्शन की मांग की है. नगर आयुक्त ने पत्र में लिखा है कि 26 मई 15 को हुई स्थायी समिति की बैठक में स्वीकृति दी गयी है, लेकिन कार्यकारी महापौर ने बोर्ड में ले जाने के प्रस्ताव को वापस कर दिया था. वहीं, मौर्यालोक परिसर के स्थल का आवंटन पीआरडीए के नियम के अनुसार किया जाता है, इसके अलावा दूसरा कोई प्रावधान नहीं है. इस स्थिति में मार्गदर्शन शीघ्र दें.