नगर निगम पर अफजल गुट का कब्जा

नगर निगम पर अफजल गुट का कब्जा अफजल का मेयर बनने का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने दोबारा चुनाव लड़ने की दी अनुमति डिप्टी मेयर के चुनाव में अमरावती देवी जीतींसंवाददाता, पटना सोमवार का दिन नगर निगम में अफजल गुट के लिए दोहरी खुशी लेकर आया. डिप्टी मेयर पद के चुनाव में जहां इस गुट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 11:38 PM

नगर निगम पर अफजल गुट का कब्जा अफजल का मेयर बनने का रास्ता साफ, हाइकोर्ट ने दोबारा चुनाव लड़ने की दी अनुमति डिप्टी मेयर के चुनाव में अमरावती देवी जीतींसंवाददाता, पटना सोमवार का दिन नगर निगम में अफजल गुट के लिए दोहरी खुशी लेकर आया. डिप्टी मेयर पद के चुनाव में जहां इस गुट से वार्ड नंबर 11 की पार्षद अमरावती देवी ने जीत हासिल की, वहीं मेयर पद के चुनाव मामले में हाइकोर्ट ने अफजल इमाम के दोबारा चुनाव लड़ने की अनुमति देकर उनके मेयर बनने का रास्ता साफ कर दिया है. इस तरह पटना नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर दोनों पदों पर इस गुट का कब्जा हो गया है. हाइकोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद अब जिला प्रशासन जल्द ही मेयर पद के लिए हुए चुनाव का रिजल्ट घोषित कर देगा. इसके बाद शपथ दिला कर अफजल इमाम को विधिवत मेयर की कुरसी एक बार फिर सौंप दी जायेगी. फिलहाल प्रशासन ने हाइकोर्ट के आदेश पर चुनाव कराने के बाद रिजल्ट पर रोक लगा रखी थी. गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव में मेयर अफजल इमाम को मात मिली थी, लेकिन दोबारा हुए चुनाव में अफजल दोबारा उम्मीदवार बने थे. उनके विरोध में वार्ड 13 के पार्षद जीत कुमार उम्मीदवार बने थे. जीत कुमार के 35 वोट के मुकाबले अफजल को इस चुनाव में 38 वोट मिले, लेकिन कोर्ट के आदेश पर परिणाम सुरक्षित रख लिया गया. मेयर-डिप्टी मेयर पदों का गतिरोध खत्म होने के बाद अब नगर निगम में लंबे समय से अटका विकास का काम तेज होने की उम्मीद है.रूप नारायण कोर्ट की शरण में, सुनवाई आजपूर्व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता को अयोग्य करार दिये जाने के बाद डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव कराया गया था. हालांकि, इस निर्णय को गलत बताते हुए रूप नारायण मेहता ने इसके विरोध में हाइकोर्ट की शरण ले रखी है. उनके मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी.

Next Article

Exit mobile version