पटना मेट्रोपोलिटन कमेटी के चुनाव की तैयारी शुरू
पटना: राज्य का एकमात्र महानगर की शर्त को पूरा करनेवाला शहर है पटना. ऐसे में यहां की मेट्रोपोलिटन कमेटी के चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इसे अंतिम रूप देने के लिए चार दिसंबर को राज्य निर्वाचन आयोग में अधिकारियों की बैठक होगी. इसमें वोटर लिस्ट की समीक्षा होगी. मेट्रोपाेलिटन कमेटी में जिले के […]
पटना: राज्य का एकमात्र महानगर की शर्त को पूरा करनेवाला शहर है पटना. ऐसे में यहां की मेट्रोपोलिटन कमेटी के चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इसे अंतिम रूप देने के लिए चार दिसंबर को राज्य निर्वाचन आयोग में अधिकारियों की बैठक होगी. इसमें वोटर लिस्ट की समीक्षा होगी.
मेट्रोपाेलिटन कमेटी में जिले के पटना सदर, फुलवारीशरीफ, संपतचक, पुनपुन, दानापुर, बिहटा, धनरूआ, दनियावां, फतुहा, खुसरूपुर, मनेर, मसौढ़ी, नौबतपुर आदि प्रखंडों के बीडीओ शमिल होंगे. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
मार्च से पहले करा लिया जायेगा चुनाव : राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव की ओर से पटना के डीएम को जारी पत्र में कहा गया है कि मेट्रोपोलिटन कमेटी में कुल 30 सदस्य होंगे, जिनमें 18 शहरी और 12 ग्रामीण क्षेत्र से होंगे. बताया गया है कि पटना मेट्रोपोलिटन के भौगोलिक क्षेत्र के अधीन पटना नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत के वार्ड सदस्य वोटर होंगे. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के मुखिया भी इसके वोटर होंगे. आयोग के अधिकारी ने बताया कि इस कमेटी का मार्च से पहले चुनाव करा लिया जायेगा.