अमरावती पहली महिला डिप्टी मेयर
पटना: पटना नगर निगम के 63 वर्षों के इतिहास में कोई महिला डिप्टी मेयर नहीं चुनी गयी थी, लेकिन सोमवार को हुए डिप्टी मेयर के मध्यावधि चुनाव में महिला वार्ड पार्षद अमरावती देवी जीत कर इतिहास बनाने में कामयाब हो गयीं. गौरतलब है कि इससे पहले दो महिला वार्ड पार्षद चुनाव में डिप्टी मेयर के […]
पटना: पटना नगर निगम के 63 वर्षों के इतिहास में कोई महिला डिप्टी मेयर नहीं चुनी गयी थी, लेकिन सोमवार को हुए डिप्टी मेयर के मध्यावधि चुनाव में महिला वार्ड पार्षद अमरावती देवी जीत कर इतिहास बनाने में कामयाब हो गयीं. गौरतलब है कि इससे पहले दो महिला वार्ड पार्षद चुनाव में डिप्टी मेयर के उम्मीदवार बनी थीं, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पायीं. इसका कारण था कि एक ओर पुरुष और दूसरी ओर महिला होती थी और पुरुषों के वर्चस्व के कारण महिला प्रत्याशी हार जाती थीं.
सोमवार को हुए चुनाव में दोनाें ओर से महिला प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा गया था, जिसमें एक महिला को चुना ही जाना था. अफजल गुट के पार्षदों ने ही महिला उम्मीदवार होने की चर्चा पहले शुरू की थी. इस गुट में आभालता को डिप्टी मेयर चुनाव लड़ाने की तैयारी जोड़-शोर से हुई, लेकिन आभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हुईं. इसके बाद अमरावती को प्रत्याशी के रूप में चुना गया. वहीं, अमरावती के नाम की घोषणा के बाद मजबूरन रूप नारायण गुट को पिंकी यादव के नाम की घोषणा करना पड़ा.
दो महिलाएं लड़ चुकी हैं चुनाव : नगर निगम के वार्ड पार्षद मुमताज जहां व पूर्व वार्ड पार्षद ज्योति गुप्ता डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन दोनों को अपने-अपने चुनाव में सात से दस वोट ही प्राप्त हुआ था.
विपक्ष बोला
चुनाव में हार-जीत होता रहता है. हम बहुमत का स्वागत करने के साथ साथ नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर अमरावती देवी को बधाई देते हैं. साथ ही उम्मीद करते हैं कि बोर्ड अच्छे से चले और विकास की योजना पारित हो.
विनय कुमार पप्पू, पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षद
चुनाव में दो उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें एक को हारना था. हम अपनी हार को स्वीकार करते हुए अमरावती देवी को जीत की बधाई देते हैं. इसके साथ ही उम्मीद करती हूं कि बोर्ड को अच्छे से चलायें, ताकि वार्ड में विकास की गति तेज हो सके.
पिंकी यादव, वार्ड पार्षद व डिप्टी मेयर उम्मीदवार
कृष्ण मुरारी के घर भी गये
चुनाव जीतने के बाद अफजल और अमरावती के साथ-साथ सभी समर्थक पार्षद पूर्व मेयर कृष्ण मुरारी यादव के घर पहुंचे. यहां अमरावती ने कृष्ण मुरारी यादव से आशीर्वाद दिया. इसी दौरान अफजल के पक्ष में भी फैसले की खबर आ गयी, तो श्री यादव ने कहा कि मेयर साहब को माला पहना रहे थे, तो अफजल बोला भइया हमको माला क्यों पहना रहे हैं. उस समय माला नहीं पहना, तो अब माला पहन लो.
कार्यालय भी पहुंची डिप्टी मेयर
नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर अमरावती देवी जीत के बाद 3:45 बजे निगम मुख्यालय के अपने दफ्तर पहुंचीं. अमरावती के साथ पति दीना गोप, पुत्री सोनम कुमारी के साथ साथ पूर्व मेयर कृष्ण मुरारी यादव, अफजल इमाम, आभा लता सहित दर्जनों पार्षद पहुंचे. डिप्टी मेयर के कार्यालय पहुंचने के बाद नगर निगम स्टाफ यूनियन के महासचिव नीरज वर्मा व अवधेश कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया.
जश्न में डूब गया समाहरणालय परिसर
डिप्टी मेयर चुनाव का रिजल्ट दो बजे घोषित कर दिया गया, लेकिन डीएम को प्रक्रिया पूरा करने में 10 मिनट का समय लगा. 2:10 बजे चुनाव में जीत दर्ज करने वाली अमरावती देवी के साथ पूर्व मेयर अफजल इमाम, वार्ड पार्षद आभा लता, पिंकी कुमार, संजीव कुमार, मनोज जायसवाल, विनोद यादव, शिव मेहता, शहजादी बेगम सहित कई वार्ड पार्षद अफजल-अमरावती जिंदाबाद के नारा लगाते बाहर निकले. सभा कक्ष से बाहर निकली अमरावती ने सबसे पहले पुत्री सोनम कुमारी को चुम लिया. इस जीत की जश्म ने अमरावती के पति दीना गोप भी शामिल हुए. अफजल गुट के पार्षद व समर्थक समाहरणालय परिसर से पैदल कारगिल चौक तक पैदल आये. इस पूरे रास्ते में महागंठबंधन व अफजल-अमरावती जिंदाबाद का नारा लगता रहा.