19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्फी के चक्कर में गंगा में दो डूबे, मौत

महनार/लालगंज: सेल्फी लेने का शौक दो युवकों को महंगा पड़ा और उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा. इन युवकों में लालगंज थाने के घटारो गांव के अशोक सिंह का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और महनार के अलीपुर हट्टा गांव के रजनीश कुमार का मौसेरा भाई और पूर्णिया जिला निवासी बाबूल कुमार शामिल हैं. ये […]

महनार/लालगंज: सेल्फी लेने का शौक दो युवकों को महंगा पड़ा और उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा. इन युवकों में लालगंज थाने के घटारो गांव के अशोक सिंह का 18 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार और महनार के अलीपुर हट्टा गांव के रजनीश कुमार का मौसेरा भाई और पूर्णिया जिला निवासी बाबूल कुमार शामिल हैं. ये दोनों युवक अन्य दो युवकों के साथ घूमते हुए गंगा किनारे गये और सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में चले गये. दो साथियों के डूब जाने के बाद एक युवक जहां तैर कर नदी पार कर गया, वहीं दूसरे को घाट पर स्नान कर रही एक लड़की ने अपने दुपट्टे के सहारे बाहर निकाला.
गोताखोरों के प्रयास के बावजूद नहीं मिले शव
घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ प्रमोद कुमार और थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को बरामद करने का प्रयास तेज किया. गोताखोर देर शाम तक इस प्रयास में लगे रहे, लेकिन शव बरामद नहीं किये जा सके.
बहन के यहां आया था आशीष
27 नवंबर को आशीष की चचेरी बहन की शादी अलीपुर हट्टा गांव निवासी गौरी शंकर सिंह के पुत्र रजनीश कुमार के साथ हुई थी और शादी के बाद वह अपनी बहन के साथ वहां गया था. शादी में आये अपने जीजा के संबंधियों के साथ घूमते हुए वह गंगा नदी तक गया था. वहीं, दूसरा युवक बाबूल कुमार रजनीश का मौसेरा भाई था और पूर्णिया जिले से अपने मौसेरे भाई की शादी में भाग लेने आया था.
मातम में डूबा है आशीष का घर
तीन दिन पूर्व जिस घर में शहनाई बज रही थी, वह घर आज मातम में डूबा है. किसी को नहीं मालूम था कि जिस उल्लास के साथ अशोक कुमार सिंह ने अपने भतीजी की डोली सजायी थी, वह दो दिन बाद ही मातम में बदल जायेगी और उनके घर का चिराग ही बुझ जायेगा. घटना की सूचना मिलते ही आशीष के माता-पिता, दादा-दादी, भाई-बहन एवं अन्य परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.
इंटर का छात्र था आशीष: चार भाई- बहन में सबसे बड़ा आशीष जमुनी लाल कॉलेज का इंटर द्वितीय वर्ष का छात्र था और काफी मिलनसार था. घटना की सूचना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
खतरनाक होते सेल्फी
रेलवे ट्रैक व सड़क िकनारे सेल्फी से अब तक कई लोग हादसे के िशकार हो चुके हैं
चलती कार और बाइक पर सेल्फी का शौक दुर्घटनाओं का बड़ा कारण
घर की छत, बालकनी और िकचन में सेल्फी के ट्रेंड ने भी खतरे बढ़ाये
युवाओं के बीच एक-दूसरे के साथ सेल्फी की हाेड़ है जिसके कारण कई बार ऐसे फोटो जिंदगी भर के मुश्किल बन जाता है
अनजान लड़की ने बचायी एक की जान
िजस घटना में इन दोनों के अलावा एक और युवक भी डूब सकता था, लेकिन ऐन मौके पर घाट पर स्नान कर रही एक अनजान युवती ने डूब रहे युवक के सहारे के लिए अपना दुपट्टा फेंक दिया, जिसके सहारे वह पार कर गया, वहीं दूसरा युवक तैर कर पार कर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें