पीएम को विदेश दौरों से नहीं फुर्सत, कपड़े धुलवाने लौटते हैं भारत : तेजस्वी
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवं राजदसुप्रीमोकेछोटे बेट तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपरकटाक्ष करते हुए कहा कि उनपर निशाना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए भी समय निकालना चाहिएलेकिनउनकेपास देश के विकास के लिए फुर्सत कहां है.तेजस्वी ने आगे हमलातेजकरते हुए कहा कि पीएम मोदी तो […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवं राजदसुप्रीमोकेछोटे बेट तेजस्वी यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपरकटाक्ष करते हुए कहा कि उनपर निशाना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए भी समय निकालना चाहिएलेकिनउनकेपास देश के विकास के लिए फुर्सत कहां है.तेजस्वी ने आगे हमलातेजकरते हुए कहा कि पीएम मोदी तो केवल कपड़ा धुलवाने के लिए भारत लौटते हैं.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वीयादवने पत्रकारों से बात के दौरान पीएम पर निशाना साधते हुए यह बाते कही. मीडिया में छपी कुछ रिपोर्टोंकेअनुसार, तेजस्वी ने कहा कि पीएम को देश के लिए भी समय निकालना चाहिए. जनता ने उन्हें विदेश यात्राओं के लिए जनादेश नहीं दिया है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीशकुमारके नेतृत्व में महागंठबंधन की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने कहा किसरकार पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगी.