दुनिया भर में सक्किा जमाना चाहती हूं

दुनिया भर में सिक्का जमाना चाहती हूंबॉलीवुड में अपनी एक मुकम्मल पहचान बनाने के बाद अब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने संगीत और टीवी शो के जरिये विश्व भर में अपना सिक्का जमाने का इरादा रखती हैं. प्रियंका फिलहाल बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में ही अपना कैरियर संवारने में लगी हैं. जहां एक तरफ वह विदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:22 PM

दुनिया भर में सिक्का जमाना चाहती हूंबॉलीवुड में अपनी एक मुकम्मल पहचान बनाने के बाद अब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने संगीत और टीवी शो के जरिये विश्व भर में अपना सिक्का जमाने का इरादा रखती हैं. प्रियंका फिलहाल बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में ही अपना कैरियर संवारने में लगी हैं. जहां एक तरफ वह विदेश में अपने अमेरिकी शो क्वांटिको की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं यहां भारत मेें उनकी फिल्म बाजीराव मस्तानी रिलीज को तैयार है. प्रियंका ने कहा, यदि मुझे पूरे विश्व में अपनी पहचान बनानी है, तो इसके लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी ही होगी. यदि मैंने कुछ करने का निर्णय लिया है, तो उसको बखूबी पूरा करना भी मेरी ही जिम्मेवारी है. क्वांटिको अमेरिका का एक बड़ा शो है. मैं पहले एक भारतीय कलाकार हूं. उसके बाद एक अंतरराष्ट्रीय शख्सीयत. क्वांटिको और बाजीराव मस्तानी जैसे दो बड़े प्रोजेक्ट एक साथ करने के चलते प्रियंका के स्वास्थ्य पर इसका कुप्रभाव पड़ा, लेकिन वह अलग-अलग तरह की जिम्मेवारियों को निभा कर बेहद खुश हैं. प्रियंका ने कहा, मैं जो भी काम कर रही हूं, उस पर मुझे गर्व है. मैं शारीरिक रूप से काफी थकी हुई हूं. मेरी मां कहती है कि जब आप जवान होते हैं, तो आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए. फैशन की अभिनेत्री संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं.प्रियंका ने बताया कि इस भूमिका के लिए सबसे पहले उनका ही चयन किया गया था. उन्होंने कहा, मैंने यह फिल्म संजय सर के लिए ही की है और बस उन्हीं के आदेशों का पालन किया है. जब मैं मैरी कॉम की शूटिंग कर रही थी, तब संजय सर ने मुझे बाजीराव मस्तानी के बारे में बताया था. मुझे फिल्म में लेने का उनका इरादा उस वक्त से ही पक्का था. इस ऐतिहासिक गाथा में रणवीर सिंह पेशवा, दीपिका पादुकोण मस्तानी और प्रियंका चोपड़ा काशीबाई की भूमिका निभा रही हैं. बाजीरव मस्तानी 18 दिसंबर को बड़े परदे पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version