पीएचडी प्रोग्राम के लिए टेस्ट व इंटरव्यू की तारीख घोषित
पीएचडी प्रोग्राम के लिए टेस्ट व इंटरव्यू की तारीख घोषितबीआइटी मेसरा में होगा टेस्टचौदह दिसंबर से हाेगी शुरुआतलाइफ रिपोर्टर पटनाबीआइटी के सभी कैंपसों में पीएचडी एडमिशन के लिए टेस्ट व इंटरव्यू की तारीख की घोषणा कर दी गयी है. इसके लिए आगामी चौदह दिसंबर से बीआइटी मेसरा में टेस्ट होगा. बीआइटी के आधिकारिक वेबसाइट पर […]
पीएचडी प्रोग्राम के लिए टेस्ट व इंटरव्यू की तारीख घोषितबीआइटी मेसरा में होगा टेस्टचौदह दिसंबर से हाेगी शुरुआतलाइफ रिपोर्टर पटनाबीआइटी के सभी कैंपसों में पीएचडी एडमिशन के लिए टेस्ट व इंटरव्यू की तारीख की घोषणा कर दी गयी है. इसके लिए आगामी चौदह दिसंबर से बीआइटी मेसरा में टेस्ट होगा. बीआइटी के आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी अपलोड कर दी गयी है. बीआइटी प्रशासन की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार इन सब्जेक्ट्स में एडमिशन लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए एक कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन होगा. इसके अलावा सब्जेक्ट विशेष में टेस्ट लिया जायेगा. बीआइटी पटना की असिस्टेंट रजिस्ट्रार तृशा कुमार ने बताया कि बीआइटी के जिस कैंपस में डॉक्टरेट प्रोग्राम की सुविधा होगी वहां यह पीएचडी प्रोग्राम एप्लीकेबल होगा.सेलेक्टेड अभ्यर्थियों को बुलाया गयाइस टेस्ट व इंटरव्यू के लिए एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया में दो, बायो-इंजीनियरिंग में चौदह, केमेस्ट्री में ग्यारह, सिविल व इंवायरमेंटल इंजीनियरिंग में सात, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मेें 29, इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में तीन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 24, मैनेजमेंट में 29, मैथेमेटिक्स में छह, मेकानिकल इंजीनियरिंग में 14, फॉर्मास्यूटिक्ल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में नौ, फिजिक्स में चार, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में तीन, रिमोट सेनसिंग में तीन और स्पेस इंजीनियरिंग एंड रॉकेट्री मेें पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए दो अभ्यर्थियों को बुलाया गया हैं. इन सभी अभ्यर्थियों के नाम बीआइटी के आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिये गये हैं. बीआइटी पटना की अस्सिटेंट रजिस्ट्रार तृशा कुमार ने बताया कि यह बीआइटी के सभी सेंटरों के लिए है. पटना कैंपस में इंजीनियरिंग, साइंस और मैनेजमेंट के लिए यह एडमिशन एप्लीकेबल होगा.