गृहस्वामी को बंधक बना भीषण डकैती

गृहस्वामी को बंधक बना भीषण डकैतीमसौढ़ी डकैती धनरूआ के दौलतपुर की घटना, करीब दर्जन भर की संख्या में थे डकैत, जाते समय की फायरिंग : फ्लैग मसौढ़ी, प्रतिनिधि धनरूआ के कादिरगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार की देर रात एक दंपती को बंधक बना कर भीषण डकैती की गयी. श्याम देव प्रसाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 9:52 PM

गृहस्वामी को बंधक बना भीषण डकैतीमसौढ़ी डकैती धनरूआ के दौलतपुर की घटना, करीब दर्जन भर की संख्या में थे डकैत, जाते समय की फायरिंग : फ्लैग मसौढ़ी, प्रतिनिधि धनरूआ के कादिरगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार की देर रात एक दंपती को बंधक बना कर भीषण डकैती की गयी. श्याम देव प्रसाद के घर घटित इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. करीब दर्जन भर की संख्या में रहे डकैतों ने हथियार के बल पर श्याम देव और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को पहले बंधक बनाया. उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. फिर बड़े आराम से घटना को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए वहां से निकल गये. डकैतों ने श्याम देव के घर से 45 हजार नकद और करीब 1 लाख के गहने व कपड़े लूट लिये. इसके अलावे एक बक्सा और एक अटैची जिसमें कीमती समान रखे थे, उसे भी अपने साथ ले गये। डकैतों ने कुछ सामान को गांव के गढ़वा खंधा में ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने कुछ सामान को बरामद किया है. इस मामले में पीड़ित श्याम देव प्रसाद के पुत्र मुकुल कुमार ने 8 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दौलतपुर टोला के श्यामन प्रसाद, उसके पुत्र विनय प्रसाद और पोता रंजीत कुमार, मसौढ़ी धनीचक के बिंदा प्रसाद, रामाज्ञान प्रसाद समेत कुल आठ लोग शामिल है.योजनाबद्व तरीकों से डकैतों ने दिया घटना को अंजामदौलतपुर गांव में श्याम देव के घर में हुई भीषण डकैती के पूर्व डकैतों ने गांव में जल रहे कई बल्ब को पहले फोड़ दिया. साथ ही श्याम देव के घर को चारों तरफ से घेर कर बारी-बारी से दीवार फांद कर अंदर प्रवेश कर गये. श्याम देव के इस नवनिर्मित मकान में तीन कमरें है. जिसमें एक में श्याम देव और दूसरे कमरे में उनके बड़े बेटे मुकुल व उनकी पत्नी संजू देवी रहती है. इस दौरान किसी के आने की आहट सुन श्याम देव की नींद खुल गयी. वह जब कमरे से बाहर निकला, तो उसे 4-5 लोग आंगन में दिखायी दिये. वह कुछ बोलने ही वाला था कि डकैतों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और उसे उस कमरे में ले गये, जहां उसके पुत्र और बहू सो रहे थे. सभी को एक कमरे में बंद कर घटना को अंजाम देकर फायरिंग करते हुए सभी डकैत वहां से निकल गये.क्या कहते है थानाध्यक्ष गृहस्वामी के बयान पर 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस के प्रारंभिक जांच में पीड़ित परिवारों की ओर से बार-बार बयान बदलने पर असमंजस की स्थिती बन गयी है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से इस पूरे मामले की जांच कर रही है. साइबर कैफे मालिक पर प्राथमिकी मसौढ़ी. मसौढ़ी नगर के डाकबंगला रोड़ स्थित एक साइबर कैफे में हुयी मारपीट मामले में नीमा गांव के अभिमन्यु कुमार ने कैफे मालिक कुंदन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अभिमन्यु का आरोप है कि सोमवार को जब वह फार्म भरने के लिए कैफे में गया, तो कुंदन ने उससे पैसे की मांग की. नहीं देने पर वह उसे लोहे की रड से वार कर जख्मी कर दिया. बता दें कि इस मामले में कैफे मालिक ने नीमा के तीन युवकों पर फार्म भरने का पैसा मांगने को लेकर मारपीट करने की प्राथमिकी पहले ही दर्ज करा चुका है. मसौढ़ी उपकारा में छापेमारी मसौढ़ी. सोमवार की देर रात मसौढ़ी उपकारा में एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में घंटों छापेमारी की गयी. हालांकि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिली. छापेमारी दल में एसडीओ के अलावा धनरूआ, पुनपुन, मसौढ़ी, के बीडीओ, सीओ, मसौढ़ी डीएसपी, समेत कई पदाधिकारी शामिल थे. उपकारा के प्रत्येक वार्डों की तलाशी ली गयी. इस संबंध में एसडीओ सीपी सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेश के बाद उपकारा मसौढ़ी में छापेमारी की गयी थी. छापेमारी में किसी तरह की आपत्तिजनक सामान नहीं मिली. पुनपुन सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसामसौढ़ी. अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया. इसका जायजा लेने मसौढ़ी के एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह पहुंचे और पदाधिकारियों को जनता दरबार से संबंधित कई निर्देश दिये. इस दौरान पुनपुन में सूचना के बाद भी सीडीपीओ की अनुपस्थिति को एसडीओ ने गंभीरता से लेते हुए गैर जिम्मेदराना करार दिया. साथ ही सीडीपीओ के खिलाफ जिलाधिकारी से कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा भी कर दी. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि सरकारी कार्यों में किसी तरह की लापरवाही और कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.आपसी विवाद मे चाचा ने भतीजे को पीटामसौढ़ी. पुनपुन थाना अंतर्गत अकौना गांव में आपसी विवाद में चाचा ने भतीजे की पिटाई कर दी. जिससे वह जख्मी हो गया. इस संबंध मे अकौना निवासी संदीप कुमार ने अपने चाचा उमेश सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ पुनपुन थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. संदीप ने पुलिस को बताया कि घर मे बंटवारा हुए कई दिन बीत गये. इसके वाबजूद उसका चाचा हमेशा झगड़े पर उतारू रहते है. रविवार की सुबह जब वह अपने दुकान पर बैठा था, उस वक्त उक्त सभी लोग आकर बदसलूकी करने लगे, जब इसका विरोध जताया, तो मारपीट की गयी. पुनपुन थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version